दोस्तों जैसा की आप जानते है, की आईपीएल 2021 का सीजन सीएसके ने बड़े ही दमदार तरीके से प्रदर्शन करके अपने नाम किया। और अब इस टीम की नजरे आईपीएल के अगले सीजन की ट्रॉफी पर टिकी हुई है। और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट मेगा ऑक्शन के पहले ही काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
और इस बार भी हमेशा की तरह ही टीम युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बारे में सोचेगी। जिसकी शुरुवात टीम ने कर दी है। दोस्तो आप सही सुन रहे है। सीएसके टीम ने 24 साल के एक ऐसे बल्लेबाज को ट्रायल के लिए बुलाया, को टी20 के अपने छोटे कैरियर में दमदार प्रदर्शन करते हुए 24 छक्के लगा चुके है।
और दोस्तो आप इस खिलाड़ी को बखूबी जानते है, दोस्तो ये कोई और नही बल्कि घरेलू क्रिकेट ओडिशा की कप्तानी कर चुके, धुरंधर खिलाड़ी सुभांशु सेनापति है। और अब शुभांशु को सीएसके ने ट्रायल देने के लिए बुलाया है।
और इस बात की जानकारी ओडिशा क्रिकेट ने खुद दी है। और अगर इस खिलाड़ी के हाल ही के प्रदर्शन की बात करे, तो इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की।
जिसके चलते अब सीएसके टीम इस खिलाड़ी का हुनर देखने में काफी उत्सुक है। बता दे, की शुभ्रांशु हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 275 रन हासिल किए।
वही सैय्यद मुश्ताक अली की ट्रॉफी में 5 मैचों में शुभ्रांशु ने 7 छक्के 5 चौकों की मदद से 138 रन हासिल किए। और अगर आपको टी20 आंकड़ों को बारे में बताए, तो इन्होने 26 मैचों में 637 रन बनाए। जिसमे 24 छक्के और 50 चौके शामिल है।