दोस्तों वैसे तो भारतीय टीम में बहुत से खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। और उन्हे टीम की तरफ से खेलने का मौका भी दिया जाता है। लेकिन अफसोस की उन्हे कुछ मैच खेलने के बाद ही टीम से बाहर कर दिया जाता है। क्योंकि मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित होते है। आज के हम अपने इस आर्टिकल के जरिए टॉप 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियों से रूबरू करवाने जा रहे है।
जो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस है।
इस लिस्ट का हमारा पहला नाम अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयासी रुद्रा बेहद ही खूबसूरत है। और उनकी खूबसूरती बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी कभी कभी मात देती है। बता दे, की श्रेयसी रुद्र एक बंगाली परिवार की जन्मी हुई है। जिनका जन्म 30 मई 1987 को हुआ था। श्रेयसी में इंजियरिंग की डिग्री हासिल कर ली है। और फिलहाल वह एमएनसी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करती है। इस बीच श्रेयसी अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर काफी सतर्क रहती है।
वहीं अगर अशोक डिंडा की बात करे, तो इन्हे साल 2009 में भारतीय टीम में शामिल किया था। लेकिन उनके फ्लॉप होने की वजह से उनका क्रिकेट कैरियर ज्यादा नहीं चल पाया। और वह बाहर हो गए। और इस तरह से उन्होंने भारत के लिए अपना आखरी मैच साल 2013 में खेला था। अशोक ने अपने छोटे से इंटरनेशनल कैरियर में कुल 13 वनडे मैच खेले है। और 9 टी20 मैचों को अंजाम दिया है। अशोक ने वनडे मैच में 51 की खबर औसत से 6.18 की अकोनोमी रेट ले साथ मात्र 12 विकेट ही अपने खाते में डाले।
दोस्तो इस लिस्ट का दूसरा नाम परविंदर अवाना की पत्नी संगीता कसाना का नाम शामिल है। दोस्तो परविंदर की बात करे, तो उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर से शादी रचाई है। बता दे, की परविंदर की शादी 6 मार्च 2018 की हुई थी। और उन्होंने दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर से शादी की। और इनकी पत्नी का नाम संगीता कसाना है। अगर बात करे, परविंदर के भारतीय क्रिकेट कैरियर की तो ये कुछ ज्यादा खास नही रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए मात्र 2 टी20 मैच ही खेले है। जिसमे उन्होंने 11.83 की इकोनॉमी रेट से भर भर के रन दिए थे। और भारतीय टीम के साथ खेलते हुए, उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम नही किया।
अगला नाम विनय कुमार की पत्नी रिचा सिंह का आता है। दोस्तो घरेलू क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी का खिताब दिला चुके आर विनय कुमार का खुद तो बेहद ही सिंपल और साधारण जीवन व्यतीत कार्य है। लेकिन विनय की पत्नी रिचा कटी खुबसूरत और ग्लैमरस है। विनय ने रिचा से साल 2013 में नवंबर में शादी की थी। इनकी शादी दिल्ली की रिचा सिंह के साथ हुई। हालाकि वैसे तो रिचा वाराणसी की निवासी है। लेकिन फिलहाल रिचा बेंगलुरु में स्थित इंटीग्रिटी स्पोर्ट्स कंपनी की डायरेक्टर है। इसके अलावा रिचा को राइटिंग और फैशन डिजाइनिंग का भी बहुत शौक है।
दोस्तो इस लिस्ट का हमारा चौथा नाम है, स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लेंगर। बता दे, की स्टुअर्ट बिन्नी का भारतीय टीम का कैरियर बहुत ही छोटा रहा। ये टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ करते थे। जिन्होंने मात्र 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे और 3 टी20 मैचों में शिरकत की है। और क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में इनका क्रिकेट नाकाम साबित हुआ। जिसके चलते उन्हे भारतीय टीम में शामिल करने से साफ इंकार हो गया।
वही अगर उनके परिवार की बात करे, तो स्टुअर्ट ने साल 2012 में मयंती लेंगर से शादी के बंधन में जुड़े थे। मयंती लेंगर बेहद ही खूबसूरत है। और आप सभी ने मैच के दौरान मयंती को खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी लेते हुए देखा होगा। क्योंकि मयंती एक स्पोर्ट्स एंकर है। जो की मैच के चलते खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेती है।
दोस्तो इस लिस्ट का हमारा पांचवा और आखरी नाम मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय है। दोस्तो मनोज की पत्नी सुष्मिता सभी खिलाड़ियों की पत्नियों में सबसे खूबसूरत और हॉट मानी जाती है। और सुष्मिता अपने स्टाइलिश लुक के कारण अक्सर सोशल मीडिया को चर्चाओ में बनी रहती है। और अपने फैंस के बीच वह काफी चर्चित रहती है। खिलाड़ी मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता हर साल छुट्टियों में विदेश जाती है। और वहां जाकर फोटोशूट जरूर से करवाती है। वहीं अगर मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो भारतीय टीम के लिए इन्होंने 12 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमे इन्होंने 12 वनडे मैचों में भारत के लिए 26.1 की औसत से मात्र 287 रन बनाए है। वहीं उन्होंने अपने 3 टी20 मैचों में मात्र 15 की औसत से 15 रन ही बाहर आए। और इसके चलते ये भी टीम से बाहर कर दिए गए।
तो दोस्तो ये थे हमारे भारतीय टीम के कुछ फ्लॉप खिलाड़ी और उनकी बेहद खूबसूरत पत्नियां जो आज सभी अपने किसी न किसी काम में मगन है।