ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज़ जिनका डेब्यू शतक ही बना, उनके करियर का आखिरी टेस्ट शतक

दोस्तो भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों में से एक है। और भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट का इतिहास हमेशा से ही शानदार रहा है। भारत की टेस्ट टीम की बात करे, तो अब तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है। इनके से बहुत से खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम में डेब्यू प्रदर्शन ही कमाल का किया।

और उनमें से बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट के ही शतक लगाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया। और आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका डेब्यू टेस्ट शतक ही उनके पूरे कैरियर का आखरी शतक साबित हुआ।


दोस्तो पहले नाम लाला अमरनाथ का आता है। दोस्तो भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ ने अपने डेब्यू मैच में ही दमदार शतक लगाया था। और 118 रनो को शानदार पारी खेली थी। और इसके बाद दुबारा वह टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नही लगा पाए।


इस लिस्ट का हमारा दूसरा नाम दीपक शोधन है। जिन्होंने 1952 में भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला। और खतरनाक 110 रनो का पहाड़ बनाया। और शतक लगाने में कामयाब हुए। लेकिन इसके वह आज तक कोई भी शतक नही लगा पाए।


दोस्तों अब हमारा तीसरा नाम एलजी कृपाल सिंह का आता है। जिन्होंने साल 1955 में भारतीय टेस्ट टीम में अपना डेब्यू किया। और डेब्यू करते ही इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रनो की जानदार पारी खेली। लेकिन अफसोस दुबारा कृपाल सिंह ने कोई शतक नही लगाया।


इस लिस्ट में चौथा नाम प्रवीण आमरे का शामिल है। भारतीए टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज प्रवीण आमरे का क्रिकेट करियर काफी दमदार तरीके से शुरू हुआ। 1992 में आमरे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार डेब्यू करते हुए 103 रनो की शतकीय पारी खेली और ये पारी उनकी पहली और आखरी शतकीय पारी साबित हुई।


और अब इस लिस्ट का पांचवा और आखरी नाम सुरेश रैना है। दोस्तो भारतीय टीम के और खतरनाक बल्लेबाज ने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। बता दे, की रैना ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू किया था। जहां उन्होंने 120 रनो की लाजवाब पारी पूरी की। लेकिन इसके बाद दुबारा सुरेश रैना ने कोई भी शतक अपने नाम नही किया।