विराट कोहली को कप्तानी से हटाने पर आकाश चोपड़ा बोले- ‘ये तो होना ही था, क्योंकि उसने विद्रोह..’

दोस्तों बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान घोषित कर दिया है। और बुधवार को बोर्ड में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। हालाकि रोहित को टी20 के कप्तानी पहले ही सोपी जा चुकी थी। वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही इस फॉर्मेट की कप्तानी में लग गए थे।

भारतीए क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चौपड़ा ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, की ये तो होना ही था। आकाश में अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सफेद और लाल गेंद में अंतर लाया है। आगे उन्होंने कहा, की हमने पहले भी इस पर चर्चा कर ली थी, की ये तो होना ही है।

जिस दिन विराट ने टी20 कप्तानी छोड़ी थी। तभी ये बात सामने आने लगी थी, की अब जल्द ही उनके पास से वनडे कप्तानी भी दूर होने वाली हैं। आकाश में आगे कहा, की आपको टी20 कप्तान से साथ जाना होगा। जो टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहा है, वही वनडे टीम का भार भी उठाएगा। उन्होंने बताया, की दुनियाभर में ऐसा कभी नहीं देखा गया, की टेस्ट और वनडे का एक ही कप्तान हो और टी20 का अलग हो।

आकाश में बताया, की अंतर हमेशा सफेद और लाल गेंद वाले क्रिकेट में ही होता हैं। और यह अंतर अब तय हो चुका हैं। टी20 वर्ल्ड कप के पहले सितंबर ही कोहली ने इस बात का एलान किया था, की वह टी20 कप्तानी छोड़ रहे है। और अपनी इस बात पर उन्होंने ये भी कहा था, की वह टेस्ट और वनडे की कप्तानी करना चाहते है।

अगर वही रोहित शर्मा की बात की जाए, तो रोहित ने टी20 कप्तानी को शुरुवात नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दौरे से ही कर दी थी। उनकी कप्तानी के चलते भारत में न्यूजीलैंड से 3.0 से शानदार जीत भी हासिल की।

रोहित की तारीफ करते हुए, आकाश चौपड़ा ने कहा, की वह सामरिक रूप से बेहद अच्छे है। वह काफी लकी है। और सिक्का भी हमेशा उनके तरफ ही रहेगा।