दोस्तो जैसा की आप जानते है, की फिलहाल क्रिकेट के सभी खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ी, कप्तान मिलकर अपने द्वारा चुने खिलाड़ियों की टीम तैयार कर रहे है, और अब इस लिस्ट में कमेंटेटर आकाश चौपड़ा भी शामिल हो चुके है।
उन्होंने पांच टेस्ट बल्लेबाजों का चुनवा किया है। बता दे, की आकाश ने अपनी इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों को मौका दिया है। तो वही पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड का भी एक खिलाड़ी शामिल है। बता दे, की आकाश में अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शामिल किया है।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जो रूट को साल 2021 का नंबर वन बल्लेबाज भी कहा और साथ बताया, की जो रूट एक अलग लेवल के खिलाड़ी है। जिस तरह से वो खेले है, उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है।जानकारी के लिए बताते चले, की इस साल जो रूट ने 12 मैच खेले है। जहां उन्होंने 66.1 की औसत से 1455 रन बनाए।
वहीं आकाश में अपनी इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भारत के दो दमदार खिलाड़ियों के नाम बताए है। जहां दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे में ऋषभ पंत शामिल है। रोहित ने इस साल 11 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने 47.6 की औसत से 906 रन बनाए। और इस दौरान रोहित ने दो शानदार शतक भी जमाए।
भारतीए टीम के दिग्गज बल्लेबाज खिलाड़ी पंत को आकाश ने तीसरे नंबर पर चुना और कहा, की रिषभ ने इस साल जो रन बनाए है। उनकी कोई कीमत नहीं। बता दे की इस साल भारत के लिए ऋषभ पंत में 11 टेस्ट मैच खेले। जहां उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। और वही इस दमदार खिलाड़ी ने 41.5 के औसत से 706 रनो का स्कोर बनाया।
अब इस लिस्ट में आकाश ने श्रीलंका के लाहिरू तिरिमाने का नाम शामिल किया है। आकाश ने बताया, की अगर आप लाहिरू के रन ये ध्यान रखते हुए देखे की उन्होंने किन हालातो में रन बनाए। तो इस हिसाब से वो बेहद शानदार है। श्रीलंका के लिए इस साल लाहरू ने 7 मैच खेले जिसमे उन्होंने 50.6 की औसत से 659 रन बनाए।
और इसी दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए। वही आकाश ने अपनी इस लिस्ट में नंबर पांच पर पाकिस्तान के फवाद आलम को चुना है। आकाश ने फवाद की तारीफ में कहा, की इनकी कहानी काफी दिलचस्प है। फवाद गुमनामी के अंधेरे में खोया हुआ खिलाड़ी है।
लेकिन जब इन्होंने अपनी वापसी को तब उन्हे कोई रोक नहीं पाया। बताते चले, की फवाद ने इस साल पाकिस्तान की तरफ से 7 मैचों में शिरकत की जहां उन्होंने 57.1 की औसत से 513 रन हासिल किए। और इस दौरान फवाद में 3 धुआधार शतक जड़े।
अब आपको आकाश द्वार चुने गए इन बल्लेबाजों को एक साथ रूबरू करवाते है। आकाश द्वारा चुने गए टॉप 5 बल्लेबाज1. जो रूट 2. रोहित शर्मा 3. रिषभ पंत 4. लाहिरू तिरिमाने 5. फवाद आलम