आकाश चोपड़ा ने साधा वेंकेटेश अय्यर पर निशाना, कहा- ‘खुली आंखों से सपना देख रहे हैं वो, जो टूट भी..’

दोस्तों वैसे तो भारतीय टीम में खिलाड़ियों की कमी नही है। लेकिन भारतीय टीम में इस समय सबसे ज्यादा तहलका युवा खिलाड़ी ही मचा रहे है। दोस्तो मौजूदा समय अगर देखा जाए, तो युवा खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। और उनमें से एक वेंकटेश अय्यर भी है।

जिन्होंने पिछले कुछ ही महीनों से भारतीय टीम में खेलते हुए, अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। और अब इनके प्रदर्शन को देखते हुए, हर कोई यही सोच रहा है, की जल्द ही वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम का नियमित खिलाड़ी घोषित कर दिया जाएगा। और सबकी तरह आकाश चौपड़ा जो की मशहूर कमेंटेटर है, उनका मानना भी यही है।

आकाश चौपड़ा को लगता है, की वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है। बता दे, की आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से ही वेंकटेश अय्यर ने खतरनाक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। और आईपीएल के बाद ही अय्यर टी20 कैरियर में भी अपना डेब्यू कर चुके है। और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

वेंकटेश अय्यर के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चौपड़ा ने बताया, की इस समय अय्यर का नाम चारो तरफ सुनाई दे रहा है। क्योंकि ये लड़का वास्तव में इस समय काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पिछले 12 महीने ऐसे रहे है, जैसे ये लड़का खुली आंखों से सपना देख रहा हो।

चाहे वो आधा आईपीएल हो, टेस्ट मैच का डेब्यू हो, या फिर विजय हजारे ट्रॉफी ये लड़का हर एक खेल में खतरनाक प्रदर्शन देकर दूसरे खिलाड़ियों को मात देकर आगे बढ़ता जा रहा है। आकाश चौपड़ा ने आगे कहा, की उसने विजय हजारे ट्रॉफी में 70 की औसत से 140 के स्ट्राइक रेट से 349 रनो की पारी खेली।

और सबसे अच्छी बात ये है, की उसने निचले स्तर से रन बनाए, क्योंकि सबसे अच्छी व्यवस्था वही पर मौजूद थी। दोस्तो आकाश में इस तरह से वेंकटेश अय्यर की काफी तारीफ की। और वास्तव में इस समय अय्यर के फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है, की जल्द ही हमे वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के नियमित सदस्य के रूप में खेलते हुए नजर आयेगे।