दोस्तो जैसा की आप जानते है, इस समय हार्दिक पांड्या अपने सबसे ज्यादा बुरे समय से होकर गुजर रहे है। पिछले कुछ महीनो से हार्दिक भारतीय टीम में एक भी प्रदर्शन में कमाल नही कर पाए। कही ना कही इसके पीछे की वजह उन्हे पीठ में लगी चोट भी है। जिसके चलते वह काफी बुरी हालत में है।
लेकिन दोस्तो जब साल 2016 में हार्दिक में भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था। तो टीम।की गेंदबाजी ऑलराउंडर को लेकर जो भी परेशानी थी। वह दूर हो गई थी। और हार्दिक ने भी अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। लेकिन उन्हे साल 2018 में जब से पीठ में चोट लगी है। वह लगातार टीम से अंदर बाहर चल रहे है।
इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने इस चोट के चलते गेंदबाजी में भी काफी कमी की है। और इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शोएब अख्तर ने बताया, के उन्होंने हार्दिक की फिटनेस को लेकर सतर्क रहने को कहा था। जब साल 2019 के वर्ल्ड कप से भारतीय टीम बाहर हो गई थी। तब हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल कैरियर में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिली थी।
और इस दौरान उन्हें कभी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। शोएब अख्तर ने कहा, की दुबले शरीर और पीठ के चोट के चलते उन्हें काफी परेशानी भी हुई थी। इस दौरान उन्होंने एक वाक्य के बारे बताया, जब उन्होंने हार्दिक को एक सलाह दी थी। और सलाह न मानने के चलते उन्हें पीठ में चोट लगी थी।
2018 एशिया कप के दौरान हार्दिक पंड्या के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने इस भारतीय क्रिकेटर को अपनी पीठ मजबूत करने की सलाह दी थी। अख्तर ने आकाश चोपड़ाके यूट्यूब चैनल पर कहा, मैंने बुमराह को दुबई में और यहां तक कि हार्दिक पंड्या को भी बताया था। वे किसी पक्षी की तरह दुबले-पतले थे। उनकी पीठ की मांसपेशियां मजबूत नहीं थीं।
अब भी आप देखिए कि मेरे कंधों के पीछे इतनी अच्छी और मजबूत पीठ की मांसपेशियां हैं। आगे उन्होंने बताया, की मैने हार्दिक की पीठ को छुआ तब मांसपेशियां तो थी, लेकिन बहुत पतली। इसलिए मैने उन्हे बताया था, की वह चोटिल हो सकते है। लेकिन उन्होंने कहा, की वह बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते है। और फिर लगभग डेढ़ घंटे बाद वह चोटिल हुए और मेरे पास आ गए।
साल 2018 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले के दौरान हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए मैदान से बाहर होना पड़ा था। तब से लेकर आज तक उनका कैरियर पीठ की समस्या के चलते उतार चढाव से गुजर रहा है। शोएब अख्तर ने ये भी कहा, की उन्हे अपना कैरियर लंबा रखने के लिए मांसपेशियों को मजबूत करने की सलाह मैने दी थी।
और इसके चलते हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शिरकत नही की। हालाकि हार्दिक ने नेशनल चयनकर्ताओं से कहा है, की कुछ समय के लिए उनके नाम पर सोच विचार करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि फिलहाल वह पूरी तरह से फिट होना चाहते है।