दोस्तों जैसा की आप जानते है, की इस समय भारतीय टीम काफी विवादित बयानों से होकर गुजर रही है। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले जो प्रेस कॉन्फ्रेंस को थी। उसमे उन्होंने बहुत से सवालों के जवाब दिए। और बोर्ड के खिलाफ भी बयान पेश किए।
विराट ने बताया, की उन्हे वनडे कप्तानी से हटाने के लिए टेस्ट टीम के चयन के लिए आयोजित की गई मीटिंग में सबसे आखिर में उन्होंने मुझे बताया, और इसके साथ ही विराट ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयानों का भी खंडन किया। जिसमे सौरव गांगुली ने कहा था, की बोर्ड ने विराट को टी20 कप्तानी से छोड़ने के लिए मना किया था।
लेकिन कोहली ने कहा की ऐसा कुछ नही हुआ। और अब विराट के इन्ही बयानों के बाद से भारतीय क्रिकेट में एक तूफान आ चुका है। और अब भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी इसके बीच में शामिल हो गए है। अमित मिश्रा ने कहा, की विराट कोहली को पूरा हक है उन्हे ये बताने का की उन्हे कप्तानी से क्यों निकाला गया।
मिश्रा ने ये भी कहा, की बीसीसीआई को ज्यादा पारदर्शी होने की जरूरत है। वही मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया, की ऐसा पहली नही हुआ है, बल्कि ऐसा पहले भी हो चुका है। मुझे ये भी लगता है, की जिस खिलाड़ी ने देख के लिए इतना शानदार प्रदर्शन और इतनी मेहनत की है। उसे ये जानने का पूरा अधिकार है, की उसे टीम से या किसी पद से क्यों हटाया जा रहा है।
खिलाड़ी को पता करना चाहिए की वह गलती कहा कर रहा है, और उसे इसकी तुरंत सुधार करनी चाहिए। मिश्रा में टेस्ट टीम के कप्तान विराट और वनडे के नए कप्तान रोहित के बीच विवादो की खबरों को लेकर कहा, की दोनो मंझे हुए खिलाड़ी है। और जिंदगी के लिए दोनो का नजरिया बिलकुल सकारात्मक है। उन्होंने कहा, की ये चीज़े सही नही है। जब ये दोनो मैदान पर होते है। तो इनके बीच काफी अच्छा संवाद होता है।
वह टीम के लिए हमेशा अपना 100% देते है। मुझे लगता है, की विराट ने कप्तान के तौर पर टीम में शानदार भूमिका निभाई है। और अब रोहित की बारी है, की वह अपना खेल दिखाए। और खुद को भारतीय टीम का महान खिलाड़ी और कप्तान बनाए। वही दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के जरिए विराट ने भी अपने और रोहित के बीच के सारे मतभेदों वाली बातो को झूठा बताया।
उन्होंने बताया, की मेरे और रोहित के बीच में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। मैं पिछले ढाई साल से ये बात कहते आ रहा हूं। और अब मैं थक चुका हूं। जब तक मैं खेल रहा हूं मेरा प्रदर्शन या मेरी हरकते कभी भी टीम को नीचे लेके नहीं जाएगी। भारतीए क्रिकेट के लिए ये मेरी प्रतिबद्धता है।