अमृता सिंह के सगाई करने के बाद रवि शास्त्री ने तोड़ दिया था रिश्ता, जानिए वजह !

दोस्तों जैसा की ये बात आप जानते ही होगे, और कई बार हम भी आपको बताते आए है, की बॉलीवुड जगत और क्रिकेट जगत का कही न कही कनेक्शन देखने को मिल ही जाएगा। और इसी कनेक्शन को बरकरार रखते हुए, आज एक खबर हम आपके लिए लाए है। दरअसल दोस्तो क्रिकेट दुनिया में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री जिन्होंने भारतीय टीम में रहकर अपने खेल से भारत को बहुत सारी ट्रॉफी जिताई है।

भारत के ऐसे बहुत से मैच हुए, जिसमे रवि शास्त्री ने अपने दम पर खेलकर जीते है। और खिलाड़ी के बाद एक कोच के रूप में भी रवि ने भारतीय टीम का कई सालो तक साथ निभाया। और इस दौरान रवि शास्त्री ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में अपना काफी नाम भी बना चुके है। दोस्तो उन दिनों रवि शास्त्री और बॉलीवुड की अभिनेत्री अमृता सिंह की अफेयर की खबरे भी काफी तेज़ी से सामने आई।

और जिस समय इन दिनो का नाम एक साथ लिया जाता था, उस समय रवि शास्त्री क्रिकेट में दुनिया में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक थे। और रवि की पर्सनालिटी न कारण अमृता सिंह, रवि शास्त्री को अपना दिल दे बैठी। ऐसी खबरे भी सुनने को मिली है, की उन दिनो अमृता सिंह स्टेडियम में रवि को चियरअप करने भी जाती थी। उन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी फोटो भी काफी तेज़ी से वायरल होती थी, जिसके बाद से दोनो काफी चर्चाओ में आ गए।

और ऐसे ही दोनो के बीच काफी अच्छा रिलेशन भी बन चुका था, और दोनो ने जल्द ही सगाई भी कर ली थी। एक इंटरव्यू एक दौरान रवि शास्त्री ने बताया था, की वो एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते थे। जो सिर्फ परिवार के साथ लेकर चले उसे संभाले, और कैरियर पर ध्यान दे। और किसी से वो शादी ही नही करना चाहते दे।

लेकिन अमृता सिंह ने बताया, की फिलहाल वो सिर्फ अपने करियर पर फोकस करेगी। और इसलिए इनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। अमृता ने अपनी शादी से ज्यादा अपने कैरियर को तवज्जू दिया, जिसके चलते दोनो के बीच का ये रिश्ता टूट गया।

जिसके बाद रवि ने ऋतु के साथ शादी कर अपनी नई दुनियां बसाई। और उसके एक साल बाद ही अमृता ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली।