दोस्तों क्रिकेट जगत में फिलहाल ऐसी कोई टीम नही जो अपने मैचों के लिए अपनी अपनी टीम ना चुन रही है। और इसी नंबर पर अब ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2022 में होने वाले मेंस आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों वाली टीम का चयन कर लिया हैं। बता दे, की आईसीसी का ये टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज में खेला जाएगा।
जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक मजबूत टीम बना ली है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने उम्मीद न होते हुए भी अपनी जगह बनाई है। जिनमे से एक कूपर कोनले भी शामिल है। जिनका ये दूसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच होने वाला है। इसके पहले कूपर ने साउथ अफ्रीका के खिलार अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह बनाई थी।
कूपर के आलावा टीम में 17 साल के हरकीरत बाजवा भी शामिल है। बता दे, की आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में जगह मिली है। वहीं इस ग्रुप में स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीमें भी शामिल है। वही ऑस्ट्रेलिया की इस 15 सदस्यीय टीम के कोच एंथोनी क्लार्क होगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंथोनी क्लार्क ने बताया, की हमारी टीम में आपको हर तरह के खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।
इसमें जोश से भरपूर खिलाड़ी शामिल है। जिनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इसमें ऐसे कई खिलाड़ी शामिल है। जिन्होंने क्रिकेट के दौरान अपने खेल में धमाल मचाया है। उन्होंने आगे बताया, की मुझे विश्वास है। की अंडर 19 में इन खिलाड़ियों द्वारा खेला गया ये खेल काफी प्रभावशाली होगा।
ये इनके लिए आगे बढ़ने का एक शानदार मौका है। और ऐसे में हमे देखने में काफी मजा आयेगा, की इस टीम के खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते है। और कैसे खुद को साबित करते है। अब आपको ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम से मिलवाते है।
ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम:
हरकीरत बाजवा, एडेन काहिल, कूपर कॉनले, जोशुआ गार्नर, इशाक हिगिन्स, कैंपबेल केलावे, कोरे मिलर, जैक निस्बेट, निवेतन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमन, लैकलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, तोबियास स्नेल, टॉम विटने, टीग विली।
रिजर्व प्लेयर: लियाम ब्लैकफोर्ड, लियाम डॉडरेल, जोएल डेविस, सैम राहले, अनुब्रे स्टॉकडेल