दोस्तों जब से ये खबर सामने आई है, की विराट को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। तब से विराट के फैंस काफी निराश है। लेकिन अब बीसीसीआई को अपने इस फैसले के बदले विराट के फैंस से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पहले लोग इस बात से नाराज़ थे, की बीसीसीआई ने बिना थैंक यू नोट के विराट से उनकी कप्तानी छीन ली। और बाद में जब कोहली से कप्तानी छीनने के करीब 24 घंटे बाद बीसीसीआई ने कोहली का आभार माना, इस बात से कोहली के फैंस और भी ज्यादा हिस्से में आ गए। और कोहली के फैंस को इतनी ज्यादा नाराजगी की उन्होंने अब #shameONBCCI भी ट्रेंड करवा दिया।
बता दे, की विराट फैंस 8 दिसंबर से ही नाराज़ चल रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई द्वारा रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंपने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हुए बहुत सी चीजे देखने को मिल रही है। लगभग हर ट्रेंड में विराट के फैंस का गुस्सा ही नजर आ रहा है।
और ये ट्रेंड 8 दिसंबर से शुरू हुआ, और ये खबर लिखे जाने तक भी शुरू ही है। बता दे, की पहले विराट को बीसीसीआई द्वारा 48 घंटो को समय देते हुए कहा गया, की या तो वो अपनी कप्तानी खुद छोड़ दे। या हम आपको मजबूरन कप्तानी से हटा देगे। और इस बात पर कोहली ने बीसीसीआई को कोई भी जवाब देना सही नही समझा।
और फिर बीसीसीआई ने कोहली से कप्तानी छीनी जिसके बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, की असल में BCCI ने विराट से रिक्वेस्ट की थी कि वे T20I की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन विराट नहीं माने। इसके बाद सेलेक्टर्स को ये बिलकुल सही नहीं लगा कि सफ़ेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट्स में दो अलग-अलग लोग टीम की कप्तानी करें।
इसलिए तय यह हुआ कि विराट कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। प्रेसिडेंट के तौर पर मैंने पर्सनली विराट से इस बारे में बात की थी। इसके अलावा सेलेक्टर्स ने भी उनसे कप्तानी को लेकर बात की थी। और फिर जैसे ही बीसीसीआई ने कोहली को आभार प्रकट किया, वैसे ही कोहली फैंस आग बबूला हो गए।
वहीं एक फैन ने लिखा, की वर्ल्ड के बेस्ट रिकॉर्डर और कप्तान को इस तरीके से ट्रिब्यूट देते है, आज के बाद से सौरव गांगुली के लिए मेरे दिल में जरा भी इज्जत नहीं रह गई। और एक दूसरे फैन ने बीसीसीआई से सवाल करने के माध्यम से लिखा, की आप विराट कोहली को कप्तानी से कैसे हटा सकते है। वनडे मैचों में जिनके नाम अच्छा खासा जीत प्रतिशत दर्ज है। वहीं एक और फैन ने लिखा, की जो पोस्ट कप्तानी अनाउंस होने के तुरंत बाद होनी चाहिए, वह 24 घंटे के बाद हो रही है, बहुत बढ़िया।
वहीं एक दुसरे फैन ने लिखा, की हम विराट को बतौर कप्तान हमेशा याद करेगे, नाकी लीडर के जरिए। दोस्तो आपको बता दे, की विराट कोहली को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी साल 2017 में सोपी गई थी। और पिछले 5 सालों में भारतीय टीम को कोहली में अपने बलबूते पर 15 दूसरी टीमों के सामने जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज करवाई है।
हालाकि इस बीच उन्हे मात्र 4 मैचों में हो हार का सामना भी करना पड़ा। कोहली ने भारत के लिए वनडे मैचों में 95 मुकाबले खेले। जहां 65 में उन्होंने शानदार जीत हासिल की। तो वहीं 27 मैचों में हार का मुंह देखा। वहीं एक मुकाबला टाई साबित हुआ, और 2 मुकाबलों ले नतीजे आज तक सामने नहीं आए।