आख़िर क्यों BCCI के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं विराट कोहली, जानिए सच्चाई

दोस्तों जैसा की आप जानते है, की कुछ ही दिनों में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए निकलना है, लेकिन फिलहाल इस बात पर बहस चल रही है, की इस दौरे पर विराट कोहली शामिल होगे या नही, क्यों की फिलहाल उनसे वनडे कप्तानी छीन ली गई है जिसके चलते विराट काफी नाराज़ है।

रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया, की विराट ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। लेकिन अब बोर्ड की तरफ से इस मामले में सफाई पेश की गई है। बीसीसीआई का कहना है, की विराट की तरफ से वनडे सीरीज की छुट्टी के लिए अभी तक कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक अभी तक विराट में अपनी छुट्टी के लिए कोई आधिकारिक रिक्वेस्ट नही की है।

क्योंकि जयदेव शाह और सौरव गांगुली को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन अगर बाद में कुछ तय होता है, या कोई इंजरी होती है, तो वो बाद की बात है। अधिकारी की खबरों के मुताबिक अभी तक की स्थिति में विराट कोहली साउथ अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में शामिल है। बता दे, की भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेलना है। जिसमे विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे।

और फिर टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू हो जाएगी।अभी तक जो रिपोर्ट्स आई थीं उनमें दावा किया गया था कि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी में ही विराट की बेटी वामिका का बर्थडे है, इसलिए वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।

विराट की बेटी का बर्थडे 11 जनवरी को है, उस वक्त विराट तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे होंगे। और इसके लिए वह टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक चाहते थे। दोस्तो इन सब में सबसे खास बात ये है, की 11 जनवरी को जो टेस्ट मैच शुरू होने वाला है, वो विराट का 100वा टेस्ट मैच होगा। और इसके चलते विराट का ये मैच उनके लिए काफी अहम और ऐतिहासिक मैच साबित होगा।

सूत्रो के मुताबिक ये जानकारी भी सामने आई है, की ज्यादातर खिलाड़ी अपने अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाले है। और बायो बबल के चलते उनका ये सफर चार्टर्ड फ्लाइट में पूरा करवाया जायेगा।

वहीं टेस्ट टीम कप्तान विराट भी अपने पूरे परिवार के साथ साउथ अफ्रीका में दिखेंगे। और अगर इस टेस्ट मैच के बाद उन्हे ब्रेक चाहिए होगा, तो इसके लिए उन्हें सेलेक्टर्स और बोर्ड सचिव को जानकारी देनी होगी।