दोस्तो भारत के सबसे पसंदीदा खेल की बात करे, तो क्रिकेट का नाम ही पहले आता है। और इसमें कोई शक नही की क्रिकेट खेल ही भारत का लोकप्रिय खेल है। भारतीए टीम को सिर्फ एक बार देखने के लिए ही मैदान में अंदर बाहर भीड़ इतनी बढ़ जाती है, की देखते ही बनता है। और ये सब भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों का नतीजा है, की भारत के हर छोटे बड़े शहरों में हमे क्रिकेट के फैंस देखने को मिलते है।
लगभग भारत देश के सभी राज्यों में आपको क्रिकेट स्टेडियम भी देखने को मिलेगे, और कही कही तो दो या उससे अधिक स्टेडियम भी मौजूद है। बहुत से ऐसे नए शहर है, जिनमे क्रिकेट स्टेडियम बने है। उनमें से कुछ शहर जैसे लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून और नागपुर के नाम भी शामिल है। और इस सब में बहुत से ऐसे भी स्टेडियम है, जहां सालो से कोई मैच ही नही खेला गया है।
और अगर देखा जाए, तो उन स्टेडियम को अब लोग भूलने भी लगे है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेडियम के बारे में बताने जा रहे है, जहां दस सालों से ज्यादा इंटरनेशनल मैच नही हुए।
1. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, जोधपुरदोस्तो जोधपुर में मौजूद बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आखरी मैच 18 साल पहले खेला गया था। और आखरी बात इस स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज का वनडे मैच साल 2002 में संपन्न हुआ था।
और इस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 3 विकेटों से हराया था। और इसी मैच में राहुल द्रविड़ और युवी में धमाकेदार पारियां खेलकर अर्धशतक भी ठोके थे। लेकिन फिर बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को ज्यादा अहमियत दी जाने लगी और इस स्टेडियम को धीरे धीरे लोगो ने भुला दिया।
2. कीनन स्टेडियम, जमशेदपुरअगर हम जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम की बात करे, तो इस स्टेडियम में आखरी मैच साल 2006 में खेला गया था, जो भारत और इंगलान के बीच वनडे मैच था। और इस मैच में धोनी के सहवाग ने खतरनाक ओपनिंग करी थी। हालाकि इस मैच में भारत को इंग्लैंड के सामने 4 विकेट से मात खानी पड़ी थी।
इसके बाद से यहां अब तक कोई और इंटरनेशनल मुकाबला देखने को नही मिला। क्योंकि जब रांची में स्टेडियम बनकर तैयार हुआ, तब से इस स्टेडियम को किसी ने याद ही नहीं किया।
3. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियरदोस्तो ग्वालियर का ये कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम एक ऐसा स्टेडियम है, जिसका नाम इतिहास के पन्नो में शामिल है।
क्योंकि ये स्टेडियम वही स्टेडियम है, जहां क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड क्रिकेट का दोहरा शतक लगाया था। बता दे, की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में भारत ने इस टीम को 153 रनो से बड़ी हार दिलाई थी। और यह मैच साल 2010 में खेला गया था।
और ये मैच इस स्टेडियम का आखरी मैच बन गया। इसकी जगह अब इंदौर बने स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे है। जिसके चलते इस बेहतरीन स्टेडियम की सिर्फ यादें ही बची है।