दोस्तो आप तो जानते ही है, की आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी तैयारियो में लग चुकी है। और पुरानी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ी भी रिटेन कर लिए है। हालाकि आईपीएल शुरू होने के पहले जनवरी के आखिर तक हमे मेगा ऑक्शन देखने को मिलेगा।
जिस पर इस समय सभी अपनी नजरे गड़ाए हुए है। और सबसे ज्यादा उत्साहित सीएसके टीम के फैंस काफी बेताब है, क्योंकि माना जा रहा है, की नीलामी के समय सीएसके अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही दांव लगाना पसंद करेगी। उनमें से एक नाम आर अश्विन का भी है।
जिन्होंने 2008 से 2015 तक सीएसके का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। गत चैंपियन के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। और उनके आईपीएल प्रदर्शन के दम पर ही उन्हे भारतीय टीम में जगह मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरुवार से अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 40 शेड्स ऑफ एस नाम से एक शो शुरू किया। जिसमे उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस द्वारा पूछे गए 40 सवालों के जवाब दिए।
और इसी बीच उनसे सीएसके फ्रेंचाइजी को लेकर कुछ सवाल पूछा गया होगा, जिस पर अश्विन ने जवाब दिया, की सीएसके मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरे लिए सीएसके एक स्कूल की तरह ही है। यहां मैने प्री केजी, एल केजी, यू केजी प्राइमरी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की।
फिर बाद में मिडिल स्कूल किया। और फिर हाई स्कूल 10वि कक्षा पूरी करके मैं दुसरे स्कूल में चला गया। कहां मैने 11वी और 12वी के एक दो साल बाहर किए। फिर मैने कुछ साल जूनियर कॉलेज भी किया। लेकिन अब जब सब पूरा हो ही गया है, तो लौट के तो घर ही आना है।
इसलिए अब मैं घर आना पसंद करूंगा लेकिन ये मेरे बस में नहीं है। जो होगा नीलामी के बाद ही पता चलेगा। दोस्तो जिस तरह से अश्विन ने सीएसके को अपना स्कूल बताया और बाते की। मालूम होता है, वे दुबारा से सीएसके टीम में वापिस आने के लिए काफी बेताब है। लेकिन अब हमे देखना ये है, की एमएस धोनी अपनी कप्तानी वाली टीम सीएसके में अश्विन को शामिल करना चाहते है या नही।