दोस्तो आपको तो पता ही होगा, की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और इस टीम की तरफ से डेविड वार्नर और मार्नेस लाबुशेन् की जोड़ी ने कमाल कर दिया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों को इस जोड़ी ने जमकर धूल चटाई। और मैच के पहले दिन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। हालाकि दोस्तो इस बीच पहले दिन का मैच खत्म होते होते आखिर में फैंस थोड़े उदास दिखे, क्योंकि पहले ही दिन में अपना खतरनाक प्रदर्शन दिखाने वाले डेविड वार्नर आखिर तक पहुंच कर 95 रन बनाकर आउट हो गए।
और इसके पहले गाबा टेस्ट के दौरान भी वह शतक लगाने से पीछे रह गए थे। और 94 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन जब लगातार दो मैचों के दौरान वो दूसरे मैच में 90 पर आउट हुए, तब माहौल में काफी उदासी छा गई।
बेन स्टोक्स की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड का कैच पकड़ा। और इसी के चलते डेविड वार्नर का चेहरा उतर गया।
और डेविड को पूरी तरह से हैरान हो गए थे। हालाकि इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ था, की मात्र डेविड के आंसू नहीं निकले लेकिन अंदर से डेविड बहुत रो रहे थे। और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। और फैंस भी इसे काफी सपोर्ट और शेयर करते दिखाई दे रहे है।
हाल ही की बात करे, तो डेविड वार्नर के आउट होने के बाद लाबुशेन् और स्मिथ को शानदार जोड़ी अपना कमाल दिखा रही है।
और अगर इस मैच में इंग्लैंड को अपनी वापसी करनी है, तो ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों को किसी भी कीमत में उन्हे मैच से बाहर भेजना होगा। देखते है, की आगे इंग्लैंड गेंदबाज किस तरह से मैच में अपना योगदान देते है।
@davidwarner31 @ChloeAmandaB 💔💔 well played 95 pic.twitter.com/KdkdNBA8Su
— Vishal Sharma (@vishal29vs) December 16, 2021
और इस मैच को अपने पलड़े में रखते है। फिलहाल तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान में धमाल मचा रहे है।