दोस्तों जैसा की आप जानते है, की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
और वहीं टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी केपी काफी प्रभावित किया। और पवेलियन जाने से पहले डेविड वार्नर ने 95 रनो के स्कोर को भी हासिल किया।
बता दे, की इस खेल में डेविड वार्नर काफी अच्छे तरीके से खेल रहे थे, लेकिन एक शॉट में बेन स्टोक्स की गेंद पर उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर अपना कैच पकड़ा दिया। और आउट होने के बाद से हो डेविड के चेहरे पर साफतौर पर निराशा देखी का सकती थी।
डेविड ने 95 रन बनाकर शतक लगाने का अच्छा खासा मौका हाथ से छोड़ दिया। हालाकि जब डेविड आउट होकर वापिस मैदान से अंदर जा रहे थे, तब उन्होंने एक छोटे से बच्चे का पूरा दिन बना दिया। बता दे, की इस मैच में डेविड वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, 95 रनो का स्कोर खंडा किया था।
और इसके चलते इशारों में वार्नर ने सभी को शुक्रिया भी कहा। और इसी दौरान डेविड ने एक छोटे से बच्चे को अपना ग्लव्स गिफ्ट में दिया। और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी से गिफ्ट लेकर वहा बच्चा काफी खुश हुआ।
अगर हम इस मैच की बात करे, तो बता दे, की ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस इस मैच में शामिल नही है। और पेट कमिंस की जगह इस मैच में स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है। और टीम की कप्तानी भी स्टीव के सिर पर ही है।
Lucky kiddo, he got Warner's gloves.#Ashes #Davidwarner pic.twitter.com/dlRk5YMkFp
— Nagaharsha (@Nagaharsha13) December 16, 2021
बता दे, की पेट कमिंस किसी कोविद पॉजिटिव व्यक्ति के नजदीक आए थे, जिसके चलते उन्हे क्वारेंटाइन होना पड़ा। बता दें कि सैंडपेपर गेट के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोस्तो अब हमे देखना ये है, को इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।