आईपीएल 2023 में अभी सभी टीम काफी जोरो शोरो से हिस्सा ले रही है जहां सभी टीम इस लीग में अपना बेस्ट देने का प्रायस कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीजन में भी अभी काफी सारे मुक़ाबले हो गए है जहां इन मुकाबलो में काफी मैच बहुत करीब जाकर सम्पात हुए थे।
वही अभी इस सीजन से जुड़ीं हुई एक खबर सामने आ रही है जहां इस लीग पंर मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है और इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।
रॉयल चैलेंजर के गेंदबाज़ मोहम्माद सिराज से जुड़ी हुई ये खबर आ रही है जहां उन्होंने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि एक ड्राइवर के द्वारा उन्हें कॉल आया था जो उन्हें अरसीबी के अंदर की खबर देने के लिए काफी मोटी रकम दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो ड्राइवर एक सट्टेबाज नही है लेकिन वो पिछले मैच में काफी रुपये हारा था जिस कारण उन्होंने ये कॉल किया था।
मोहम्मद सिराज ने तुरंत इस बात की खबर बीसीसीआई को दे दी है क्यूंकि बीसीसीआई इन मामलों पीकर काफी ज्यादा सख्त है।
अगर कोई ख़िलाड़ी ऐसी चीजो की जानकारी नही देता है तो बीसीसीआई फिर उनपकर कदम उठाती है और isi कारण कोई भी ख़िलाड़ी रिस्क नही लेना चाहता है।
मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई को इस बात की जानकारी देकर काफी अच्छा काम किया और बीसीसीआई अब इस बारे में पता लगा रही है।
काफी सूत्रों के अनुसार ये कॉल करने वाले का किसी भी गैंग से कोई तालुकात नही है और इसने बस खुद के काम के लिए कॉल किया था।
आईपीएल में पहले भी स्पॉट फिक्सिंग का वाक्य हो चुका है जब राजस्थान रॉयल्स के टीम खिलाड़ियों को इसी कारण जेल जाना पड़ा था वही चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी इसमें शामिल थे।