दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है, की इस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच काफी टकराव देखने को मिल रहा है। और जब से बीसीसीआई में विराट को वनडे की कप्तानी से बाहर किया है, तब से भारतीय टीम में आया ये तूफान और भी तेजी से आगे बढ़ता का रहा है।
अब ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट से हुए विवाद और उनके बरताव के बारे में खुलकर बात सामने रखी है। बता दे, की दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सौरव गांगुली के इस बयान को झूठा साबित किया जिसमे सौरव गांगुली ने कहा था, की विराट से टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया गया था।
और अब सौरव गांगुली कहने लगे है, की उन्हे विराट का ये बर्ताव अच्छा लगा है। गुरुग्राम में आयोजित हुआ एक इवेंट जिसमे सौरव गांगुली से पूछा की उन्हे किस खिलाड़ी का रवैया सबसे अच्छा लगता है। क्रिक्ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली में इसके जवाब में कहा, की मुझे विराट कोहली का रवैया काफी पंसद है।
लेकिन वह आज कल लड़ते बहुत है। और इसके पहले एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने बताया था, की उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विराट को टी20 कप्तानी छोड़ने से काफी मना किया। जिसके बाद विराट हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस के सामने आकर सौरव गांगुली द्वारा कही गई हर बात को झुटला दिया।
इस इवेंट में सौरव गांगुली से ये भी पूछा गया, की वह जीवन में आने वाले तनावों, और परेशानियों का सामना कैसे करते है? इसके जवाब में सौरव गांगुली ने बताया, की जीवन में कोई तनाव ही नहीं है, तनाव सिर्फ पत्नी और प्रेमिका ही देती है। और हाल ही में विराट के साथ हुए विवाद पर गांगुली ने कहा था, की मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नही है।
ये बीसीसीआई का मामला है, और बीसीसीआई इसे अपने मुताबिक निपटा लेगी। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के साथ विराट को वनडे की कप्तानी से हटाने की जानकारी दी थी। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट से वनडे कप्तानी को लेकर बातचीत की थी और साथ ही टी20 फॉर्मेट में कप्तानी ना छोड़ने के लिए भी अनुरोध किया था।
हालाकि दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले विराट प्रेस कांफ्रेंस में आए, और उन्होने सौरव गांगुली द्वारा कही गई इस बात को पूरी तरह झूठा साबित किया। उनसे किसी ने भी नही कहा था, की वह टी20 कप्तानी ना छोड़े। इतना ही नहीं बल्कि विराट में ये कहते हुए इस विवाद को और हवा दी, की वनडे कप्तानी को लेकर बीसीसीआई में उन्हे टेस्ट टीम का एलान करने के मात्र डेढ़ घंटे पहले ही बताया।