सौरव गांगुली का खुलासा- विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2021 में, इस खिलाड़ी को जबरदस्ती दिलाई टीम में जगह !

दोस्तों ये तो हम सभी ने देखा ही है, की इस बार टी20 के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा। और उसी समय विराट ने टी20 कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद विराट को अब वनडे कप्तानी से भी हटा दिया है। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर एक बड़ी बात सामने रखी है।

सौरव गांगुली में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया की वो विराट कोहली ही थे, जिन्होने आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में जगह दिलाई थी। जानकारी के लिए बता दे, की आर अश्विन ने 4 साल बाद टी20 क्रिकेट में अपनी वापसी की थी। इसके पहले अश्विन को साल 2017 में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम में शामिल किया गया था।

लेकिन उनके बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अश्विन को जगह टीम में ज्यादा बेहतरीन तरीके से नजर आई। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट ने हो अश्विन के डिमांड पेश की थी। और अश्विन को भी इस वर्ल्ड को में वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के चलते टीम में शामिल किया गया था।

सौरव गांगुली में बैकस्टेज विद बोरिया से खास बातचीत के दौरान बताया, की उन्हे लग रहा था, की अश्विन का वनडे टी20 कैरियर अब खत्म हो चुका है। लेकिन जिस तरीके से अश्विन ने खतरनाक गेंदबाजी की और अपनी वापसी की, उसके चलते सौरव गांगुली अश्विन की गेंदबाजी के दीवाने हो गए हैं। सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में कहा, की मुझे यकीन था, की अश्विन कभी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में नही खेल पाएंगे।

लेकिन विराट उन्हे टी20 वर्ल्ड कप मौका देने की बात कर रहे थे। लेकिन फिर अश्विन को मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। बता दे, की अश्विन ने शानदार तरीके से इस वर्ल्ड कप में 3 विकेट अपने नाम किए। और इसके बाद अश्विन ने भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज जीतने में भी अपना योगदान दिया।

और इसी के साथ रोहित ने भी अश्विन को वनडे और टी20 टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सौरव गांगुली ने आगे कहा, की हर कोई अश्विन के बारे में बात करता हैं। आप कानपुर टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ का बयान सुने। उन्होंने उस दौरान अश्विन केपी सर्वकालिक महान खिलाड़ी घोषित किया है।

हालाकि आपको अश्विन की खूबी जानने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है। मैं तभी तारीफ करता हूं, जब खुद देखता हु। अय्यर हो, रोहित हो, या फिर विराट कोहली ही क्यों न हो। जो तारीफ के काबिल है, उनकी तारीफ करना ही चाहिए।