मेंटॉर बनने के बाद गंभीर बोले- ‘यूपी की आत्मा और स्प्रिट के लिए लडूँगा, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल’

दोस्तों इन दिनो क्रिकेट से जुड़ी खबरों का सिलसिला जारी है। रोज हमे क्रिकेट के बारे में नई नई खबरे जानने को मिलती है। और इसी बीच एक बड़ी खबरे शनिवार को आई है।

जब यह पता चला की भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के अगले सीजन में जुड़ने वाली नई आईपीएल टीम लखनऊ के साथ हमे बतौर मेंटर देखने को मिलेगे।

हालाकि अभी तक इस टीम का कोई आधिकारिक नाम तय नहीं किया गया। लेकिन इस टीम में जुड़ने वाले एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आते जा रहे है। इसी टीम में शुक्रवार को एंडी फ्लावर बतौर हेड कोच टीम में शामिल हुए। तो वही शनिवार को गौतम ने की मेंटर बनने की खबर सामने आई।

और अब ऐसा माना जा रहा है, की अगला नाम हमे टीम के कप्तान के रूप में केएल राहुल का सुनने मिल सकता है। जिन्हे लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए बताया, की वह यूपी टीम के लिए पूरी मेहनत करेगे और अपना सबसे अच्छा देगे।

जिसके बाद से फैंस ने काफी अच्छी अच्छी प्रतिक्रिया देना शुरू भी कर दिया है। फिलहाल गौतम गंभीर ने खुद को आईपीएल की नई टीम से जोड़ने के लिए टीम के मालिक गोयनका जी को धन्यवाद कहा है।

और गंभीर में उनके मेंटर बनने के एलान होने के कुछ ही घंटो बाद एक ट्वीट करते हुए बताया, की आईपीएल का एक बार फिर से हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।

मैं खुद को बतौर मेंटर #lukhnowIPLteam से जोड़ने के लिए टीम के मालिक गोयनका जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे अंदर जीतने की आग अभी भी जल रही है। जीत की विरास छोड़ने का पहलू अभी मुझे लगातार प्रेरित करता रहता है।

मैं ना सौर ड्रेसिंग रूम के लिए बल्कि यूपी की भावना और आत्मा के लिए भी आईपीएल में जमकर मुकाबला करने तैयार हूं।