हरभजन सिंह-युवराज सिंह बीजेपी के टिकट पर पंजाब में लड़ने वाले हैं चुनाव? भज्जी ने दिया जवाब !

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा, की भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और साथ सिक्सर किंग के नाम से चर्चित युवराज सिंह ने कल यानी 12 दिसंबर को अपना 40वा जन्मदिन मनाया था। सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले युवी और उनके साथ हरभजन को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में चर्चाएं हो रही है।

भारतीए टीम को 2 बार विश्वचंपियन बना चुके ये दोनो खिलाड़ी अब राजनीति में अपना हाथ आजमाने जा रहे है। बता दे, की खबरों के मुताबिक दोनो ही पूर्व खिलाड़ी बीजेपी को जल्द ही ज्वाइन करेगे। और इसी बात की चर्चा करते हुए, हरभजन में अपनी प्रतिर्किया भी सामने पेश की।

युवराज सिंह के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से फैली कि, वो और उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं।

मीडिया में इस प्रकार की खबरे चलने पर हरभजन सिंह को सामने आकर बयान देना पड़ा। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में कहा जा रहा है कि हरभजन, युवराज सिंह के साथ 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामेंगे। हालाँकि टर्बनेटर ने साफ-साफ कहा है कि वो अभी बीजेपी जॉइन नहीं कर रहे हैं। हरभजन ने इन खबरों पर चर्चा करते हुए, इन्हे फेक न्यूज करार दिया।

बता दे, की पंजाब में बीजेपी अपने पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल के बिना ही चुनाव में शामिल हो रही है। बीजेपी पंजाब के किसी सिख की तलाश में लगी है। वही पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है, की उनके संपर्क में सूबे के कई बड़े चेहरे शामिल है। हालाकि चुनाव आने के पहले पार्टी में कौन आएगा, और कौन जायेगा।

अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जिसके बाद से ही हरभजन के बीजेपी में घुसने की खबर को भी सहारा मिल गया। इस दौरान हरभजन सिंह का कहना है, की बीजेपी में जाने की अफवाहें बिल्कुल गलत है।

वह फिलहाल कोई राजनीतिक दल ज्वाइन करने के बारे में नहीं सोच रहे है। खैर दोस्तो दुनिया की इन बातो में कितनी सच्चाई है, ये तो हमे बाद में पता चल ही जाएगा।