जब आपस में भिड़ गए थे भारतीय टीम के खिलाड़ी, गेंद छूटने पर लाइव मैच में दी गालियां और करली लड़ाई

क्रिकेट जगत में जो भी खिलाड़ी आता है, वह जीतने की चाह रखता है। और इस दौरान कभी कभी हमे खिलाड़ियों के बीच टकरार भी देखने को मिलती है। जहां बल्लेबाज रनो की बौछार करते है, तो वहीं गेंदबाज उन्हे रन बनाने से रोकते हैं। और अगर टी20 क्रिकेट को देखते तो गेंदबाज और बल्लेबाज का जोश हम मैदान में बखूबी देख सकते है।

और अक्सर इसी गरम माहौल में हमने कई बार खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा है। और कुछ ऐसा ही एक बार हमे अंबाती रायुडू और हरभजन सिंह के बीच देखने को मिल चुका है। ये बात लगभग आज से 5 साल पहले की है। लेकिन ऐसा क्या हुआ था? की रायडू और हरभजन को मैदान के बीचों बीच झगड़ने की नौबत आ गई। आइए जानते है।

दरअसल दोस्तो हरभजन और अंबाती रायुडू के इस लड़ाई की वारदात साल 2016 में आईपीएल के दौरान हुई थी। और सिर्फ ये लड़ाई एक चौके के चलते हुई थी। 11वें ओवर में हरभजन सिंह की चौथी गेंद पर पुणे सुपरजायंट के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच शॉट खेला। मुंबई के फील्डर्स गेंद को रोकने के लिए दौड़े।

और दूसरी तरफ अंबाती रायुडू ने बाउंड्री लाइन के पास गेंद को रोकने के लिए जबरदस्त डाइव लगाई। लेकिन वो सफल नहीं हुए। हालाकि अंबाती रायडू को गेंद को छुआ लेकिन वह छटक कर लाइन के उस पार चली गई।

और ये चौका जाते ही हरभजन सिंह काफी निराश हुए। और फिर बताया जाता है की इस दौरान हरभजन सिंह ने गालियों का उपयोग भी किया था।

और वही हरभजन की इस हरकत को अंबाती रायुडू ने देख लिया। और वो भी काफी गर्म मिजाज के खिलाड़ी है। और हरभजन की इस हरकत से वे काफी नाराज़ हुए। और इसी दौरान अंबाती रायडू चिल्लाते हुए भज्जी के पास पहुंच गए। लेकिन भज्जी ने इस दौरान अंबाती के कंधे पर हाथ रखा और उन्हे कुछ समझाने की कोशिश करने लगे।

हालाकि अंबाती रायुडू शांत तो हो गए लेकिन वो पूरी तरह से गुस्से से बाहर नहीं निकले थे। और जब यह घटना हुई, उसके दो साल बाद दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल में एक साथ खेलते नजर आए। इस दौरान अंबाती रायुडू सीएसके से जुड़े हुए थे लेकिन भज्जी की सीएसके में नई एंट्री हुई थी। और इस दौरान दोनो खिलाड़ियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था।

और फिर बाद में अंबाती रायडू और भज्जी एक ही शो का हिस्सा भी बने। और इस शो में साल 2016 में हुई दोनो खिलाड़ियों के बीच उस लड़ाई का भी जिक्र किया गया। लेकिन अंबाती रायडू ने बताया, की उस मुद्दे पर वो हरभजन सिंह से माफी मांग चुके है।

अंबाती रायडू ने बताया, की वो अच्छी तरह से जानते है, की इस दौरान ऐसा क्यों हुआ था। और फिर बड़े दिल वाले हरभजन ने उनसे कहा, की गलती मुझसे भी हुई है इसलिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं।

दोस्तो मैदान में हमे जीतने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई झगड़ा टकरार देखने को मिलती है। असल में उससे कही ज्यादा खिलाड़ियों के अंदर एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान भरा रहता है।