IPL मेगा ऑक्शन से पहले ही इस टीम से जुड़ेंगे हार्दिक और क्रुणाल पांड्या

दोस्तो जैसा की आप सभी को पता है, को मुंबई इंडियंस आईपीएल की अब तक की सबसे ज्यादा पांच बार जीतने वाली टीम है। लेकिक इस बार आईपीएल के अगले सीजन के लिए रिटेंशन प्रक्रिया के चलते टीम ने अपने खिलाड़ी पांड्या ब्रदर्स को रिलीज कर दिया। हालाकि पांड्या ब्रदर्स मेगा ऑक्शन में जाने के पहले ही टीम में शामिल होने जा रहे है।

बता दे, की भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या दुनिया भर के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है। जो न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी काफी कमाल दिखाते हैं। पांड्या को गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है, जो कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन अकेले दम पर मैच को उल्टा कर सकते है।

लेकिन जैसा की हमने बताया, की इस बार मुंबई इंडियंस में उन्हे रिटेन नही किया, जिसके चलते अब वे आईपीएल के अगले सीजन में मैं टीम के साथ खेलते नजर आ सकते है। और इस बार भी ही पांड्या ब्रदर्स एक साथ ही एक टीम में खेलते दिखेंगे। बता दे, की इस समय दोनो भाइयों का फॉर्म थोड़ा खराब है, और इसी वजह से मुंबई रिटेन ने इन्हे रिटेन नही किया।

हार्दिक पांड्या के लिए उनका आईपीएल का पिछला सीजन काफी खराब साबित हुआ। आईपीएल के पिछले सीजन में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 127 रन ही बनाए। और इस साल गेंदबाजी करने से काफी पीछे नजर आए। बता दे, की हार्दिक ने अपने आईपीएल कैरियर में 92 मैच खेले है।

जिसमे उन्होंने 1476 रनो का आंकड़ों पर किया। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए है। और इसी दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े। और अब इस साल मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज करने पर हार्दिक पांड्या पर बहुत सी टीमों में अपनी नजर गड़ाए हुए हैं। हालाकि पांड्या को मेगा ऑक्शन में जाने का मौका ही नही मिलेगा।

क्योंकि रिटेन को हुई लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद हार्दिक मेगा ऑक्शन में जाने के पहले आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के साथ जुड़ जायेगे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुनने में आ रहा है, की हार्दिक की काबिलियत के अनुसार और साथ ही लोकल खिलाड़ी होने के चलते उन्हें अहमदाबाद टीम अपने साथ शामिल करने का मन बना रही है।

अहमदाबाद टीम का मानना है, की हार्दिक मैच विनर खिलाड़ी के साथ साथ एक बेहतरीन फिनिशर ऑलराउंडर खिलाड़ी भी है। जिसकी तलाश वो कर ही रहे थे। और वही दूसरी ओर हार्दिक का गुजरात कनेक्शन होने के नाते इनका फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। जो अहमदाबाद टीम के लिए प्लस प्वाइंट बम सकता है। अहमदाबाद के साथ हार्दिक का ऑक्शन से पहले ही जुड़ना तय माना जा रहा

वहीं, फ्रेंचाइजी उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को भी साथ में खिलाना चाहती ताकि पंड्या ब्रदर्स का बेहतर तालमेल मुंबई इंडियंस की भांति ही टीम को बेहतर परिणाम देने में सफल रहें। अहमदाबाद हार्दिक क्रुणाल के अलावा श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान टीम में शामिल करने जा रही है।

हालाकि दोस्तो पहले केएल राहुल के साथ हार्दिक की लखनऊ टीम में जाने की खबरे सामने आई थी। लेकिन राहुल के साथ राशिद खान, और युजबेंद्र चहल की एंट्री इस टीम में हो चुकी है, और अब हार्दिक का लखनऊ में शामिल होना नामुमकिन है। बता दे, की आईपीएल लीग से लेकर भारत के सीमित ओवरों तक के क्रिकेट में कृणाल और हार्दिक पांड्या एक साथ खेलते नजर आ चुके है। और इसके अलावा आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए काफी लंबे समय तक दोनो एक साथ खेलते रहे।

पंड्या ब्रदर्स मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बड़े मैच विनर रह चुके हैं लेकिन इस बार दोनों को टीम ने रिलीज कर दिया। क्रुणाल ने अपने बॉलिंग और बैटिंग के दम पर अकेले मुंबई इंडियंस को आईपीएल में जीताया है। क्रुणाल का छोटे भाई हार्दिक के साथ में ही नई टीम के साथ जाना लगभग तय हो गया है। फ्रेंचाइजी पंड्या ब्रदर्स की जोड़ी भी बरकार रहेगी। बताते चले, की अहमदाबाद टीम मुंबई इंडियंस के बड़े मैच विनर खिलाड़ी रह चुके कृणाल पंड्या एक बहुत ही शानदार स्पिनर है।

जो पावर प्ले में भी मुंबई के लिए निडर होकर शानदार गेंदबाजी कर चुके है। बता दे, की गुजरात के लोकल खिलाड़ी होने के साथ कृणाल के छोटे भाई हार्दिक को एक साथ अहमदाबाद की टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहती है। बता दे, की कृणाल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैच खेले जिसमे इन्होंने कुल 143 रन बनाए। और अब तक के आईपीएल कैरियर में कृणाल में लगभग 84 मैचों में 1143 रन बनाए। और इतना ही नहीं बल्कि 51 विकेट भी अपने खाते में जोड़े।