टीम इंडिया की जर्सी छोड़कर लहंगे में हुस्न का जादू बिखेर रही, ये खूबसूरत भारतीय क्रिकेटर !

दोस्तों अक्सर हमे भारतीय टीम के बारे में कुछ ना कुछ जानने मिलते रहता है। इसी बीच आज हमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल के बारे में जानने मिला है। दोस्तो हरलीन देओल को अक्सर हम इंडियन टीम की जर्सी में देखते है।

लेकिन हाल ही में एक मैरेज सेरेमनी के दौरान हरलीन देओल ने एक ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी जिसके चलते सभी का ध्यान उनकी तरफ काफी तेज़ी से आकर्षित हुआ है। बता दे, की हरलीन देओल ने लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना था।

जिसके ऊपर ग्लिटर वर्क किया गया है। और साथ ही लहंगे में दो कलर शेड देखने को मिल रहे है। ऊपर की तरफ़ हल्का और नीचे की तरफ इसका गहरा रंग देखने को मिल।रहा है।

और इतना ही नहीं बल्कि हरलीन ने अपनी लहंगे के साथ रफाल दुपट्टा भी साथ में रखा है। और उन्होंने अपने बालो को कर्ल करवाया है। इसके अलावा कानों में बड़े डेंगलर्स सिर आंखों काले चश्मे उनके ऊपर जच रहे है। हरलीन देओल के भारतीय टीम की बात करे, तो हरलीन ने भारतीय टीम में रहकर 1 वनडे, और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

और टी20 मैच के दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया है। और मैच में उनकी फील्डिंग के लिए हरलीन काफी चर्चित रहती है। लेकिन मैच के अलावा अगर स्टाइल और लुक्स को देखना हो, तो हरलीन उसमे भी काफी माहिर है।

और वो अपनी फिटनेस के चलते भी काफी स्ट्रिक्ट है। अक्सर उनके वर्कआउट फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते है।