इंग्लैंड पर टूटी दूसरी मुसीबत, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब ICC ने दी सज़ा , WTC फाइनल में पहुँचना मुश्किल !

दोस्तों इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड को एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हारना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को नौ विकेट से हराया। लेकिन इंग्लैंड को इस मैच में सिर्फ हार का सामना नहीं बल्कि एक और चीज से झटका मिला है।

और ये झटका ऐसा है, की इंग्लैंड इससे काफी परेशान भी है। दरअसल दोस्तो इंग्लैंड का फाइनल में जाना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। उसे इस मैट की मैच फीस भी नही मिल सकती। क्योंकि आईसीसी ने इंग्लैंड पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 नंबर की पेनल्टी भी लगाई गई है।

और इसका कारण ये है, की जब ब्रिसबेन के गाबा में टेस्ट मैच खेला गया था, तब उस समय इंग्लैंड की बोलिंग की गति काफी धीमी थी। और इंग्लैंड ने इस मैच में रखी गई सीमा के हिसाब से ओवर पूरे नही किए थे। जिसके चलते अब आईसीसी ने इंग्लैंड पर धीमी गति के ओवर के चलते 100 फीसदी का जुर्माना लगाया है।

इस बात की जानकारी आईसीसी ने एक बयान के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया, की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमो के अनुसार अगर कोई टीम तय सीमा से एक ओवर पीछे भी करती है। तो उसका एक अंक कट जाता है।

मैच रैफरी डेविड बून ने टाइम अलाउंस के एडजस्ट करने के बाद इंग्लैंड को लक्ष्य से पांच ओवर शॉर्ट पाया और इसलिए पांच अंकों की पेनल्टी के साथ 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी ठोक दिया।

और अब इसके चलते इंग्लैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका पर असर पड़ चुका है। 8 टीमों की इस अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर मौजूद है। उसके खाते में कुल 7 पेनल्टी आवर्स है। दो सीरीज के बाद इंग्लैंड के खाते में अब कुल नौ अंक हैं और उसके अंकों का प्रतिशत 15 है।

उससे आगे न्यूजीलैंड है जिसका अंक प्रतिशत 16 है। वेस्टइंडीज का 25, भारत का 58, पाकिस्तान का 75 है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के 100 प्रतिशत अंक हैं। यहां से इंग्लैंड का वापसी करना और विश्व चेंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है।

वही अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करे, तो ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में शानदार जीत अपने नाम कर ली है। और इस जीत के हीरो बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे। जिन्होंने 148 गेंदों में 152 रनो की लाजवाब पारी खेली। लेकिन इस बीच आईसीसी ने उनके ऊपर भी एक परेशानी खड़ी कर दी है।

हेड पर हालत भाषा का प्रयोग करने हेतु मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। हेड को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसमें इंटरनेशनल मैच में गलत भाषा का उपयोग करना शामिल है।

दरअसल दोस्तो ऑस्ट्रेलिया पारी के 77वे ओवर के बीच हेड इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज बेन स्टोक्स की गेंद पर शॉट मारने से रह गए। और इसी दौरान उन्होंने गलत भाषा का उपयोग किया। हालाकि हेड ने अपनी गलती मान ली इसलिए ये घटना वही खत्म हो गई। और मामले की कोई ज्यादा सुनवाई नहीं की गई।