दोस्तों जैसा की आप जानते है, की इस समय भारतीय टीम काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है। और टीम में सबसे बड़ा बदलाव वनडे टीम की कप्तानी विराट से छीन कर रोहित शर्मा को देना।
फिलहाल अगर हम भारतीय टीम के मैचों पर नजर डाले तो पहले भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
और उसके बाद मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस बात का एलान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ही किया है। बता दे, को 2022 और 23 के लिए जारी फ्यूचर टूर प्रोग्राम में कुल 11 वनडे, 4 टी20 और दो टेस्ट सीरीज खेली जानी है। और ये सारे मैच अगले दो सालो में खेले जायेगे। ये मैच भारत के अफगानिस्तान को नीदरलैंड, जिमवाबे, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ भी खेलने है।
वहीं 18 मुकाबले घरेलू सरजमीं और 34 मुकाबले विदेशों में खेले जायेगे। इसके अलावा एशिया कप 2022, वर्ल्ड टी20 2022 एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान अपना प्रदर्शन दिखाएगा। बता दे, की इस समय भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही है।
ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों को आराम देने की भी सख्त जरूरत है। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी बी टीम को मैदान में उतारेगी। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के मौका दिया जा सकता है।
जैसे की पहले श्रीलंका में ही चुका है। अब देखना ये है, की भारत की टीम बी अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करेगी। लेकिन उसके पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत को जबरदस्त प्रदर्शन दिखाना होगा।