रोहित शर्मा नही रहेंगे वनडे के कप्तान, फ़िर से चुना जाएगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

दोस्तो आप पता ही है, की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुवात 26 दिसंबर से रोहित शर्मा की कप्तानी के चलते होगी। और इस दौरान भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए मुंबई से उड़ान भरेगी। हालाकि भारतीय टीम फिलहाल मुंबई में ही है।

और अपने क्वारेंटाइन का समय पूरा कर रही है। और इसी बीच एक खबर ये भी आई की रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। और अब रोहित के टेस्ट सीरीज में बाहर होने से भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। और यही नहीं बल्कि टीम की उपकप्तानी को कर भी टीम काफी परेशान है। बता दे, की इस दौरे के लिए रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

और उन्हे अर्जिक्या रहाणे की जगह उपकप्तानी सोपी गई थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे के पहले ही रोहित चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए है। और अब ये सवाल खड़ा हों गया है, की टीम का नया उपकप्तान कौन होगा। हालाकि दोस्तो साउथ अफ्रीका के दौरे के पहले ही रहाणे को टीम की उपकप्तानी से हटाया गया था, लेकिन अब जब रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं होगे।

तो टीम मैनेजमेंट एक बार फिर रहाणे की उपकप्तानी के बारे में सोच विचार कर सकता है। क्योंकि बाकी खिलाड़ियों के मुताबिक रहाणे के पास उपकप्तानी का ज्यादा अच्छा अनुभव है। और अगर रहाणे उपकप्तान बने, तो जाहिर सी बात है, की वे प्लेइंग इलेवन में भी खेलते नजर आयेगे।

हालाकि रहाणे फिलहाल अपने सबसे खराब फॉर्म से होकर गुजर रहे है। लेकिन अगर दूसरे हिसाब से देखे तो रहाणे को साउथ अफ्रीका की धरती में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। यहां खेले 3 टेस्ट मैचों में उनका औसत 52 से ज्यादा का रहा। और उन्होंने कुल 266 रन भी बनाए हैं। और इस दौरान उनका 96 रनो का स्कोर सबसे ज्यादा का स्कोर था।

मतलब ये है, की रहाणे को उपकप्तान बनाकर रिस्क लिया जा सकता है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी जिसके कारण वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी भागीदारी भी पक्की नहीं है। अगर वे वनडे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को नया कप्‍तान भी मिल सकता है।

खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज में तो रहेंगे लेकिन वन डे सीरीज के लिए उन्‍होंने बीसीसीआई से आराम की बात कही है, यानी वे वन डे टीम का हिस्‍सा शायद न हों। और अगर ऐसे में रोहित के साथ विराट भी नहीं होगे, तो इसके चलते भारतीय टीम को और उसके फैंस को एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है।

लेकिन अब सभी लोग इस बात के लिए रुके है, की बीसीसीआई का इन सब बातो पर क्या फैसला होता है। क्या भारतीय टीम में किसी नए कप्तान की एंट्री होगी। या फिर रोहित शर्मा ही वनडे सीरिज में खेलते हुए नजर आयेगे।