दोस्तों जैसे लोग पुरुष क्रिकेट को काफी पसंद करते है। वैसे ही कई लोग महिला क्रिकेट को भी काफी पसंद करते है, और जो लोग महिला क्रिकेट को बेहद पसंद करते है। उनके अब बहुत अच्छी खबर सामने आई है। की बहुत जल्द आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने जा रहा है। सुनने में आ रहा है, की अगले साल 6 मार्च से इस खेल का आयोजन होगा।
और 6 मार्च को दुनिया की दो सबसे जबरदस्त टीम मानी जाने वाले भारत और पाकिस्तान बे ओवल तौरंगा में अपना पहला मुकाबला खेलते नजर आयेगे। हाल ही में खेले गए पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमे पाकिस्तान की जीत हुई थी। जबकि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया थी। बता दे, की विमेंस वर्ल्ड कप 2022 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा।
जहां सभी 8 टीमें एक दूसरे के आमने सामने टकराएगी। और वही लीग में टॉप 4 में जगह बनाने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
और इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 30 मार्च को वेलिंगटन में संपन्न होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 31 मार्च को हेगले ओवल में खेला जाएगा। और इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को संपन्न होगा।
बता दे महिला वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 8 टीमें शामिल होगी। और सभी टीमों के बीच फाइनल मुकाबला मिलाकर कुल 31 मैच खेले जायेगे। और सारे मैच 6 जगहों पर खेले जायेगे। और ये जगह ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेटिन, तौरंगा, और वेलिंगटन ही है। जैसा की हमने पहले बताया, की ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में हो संपन्न किया जाएगा। टॉप 4 में आने वाली टीमें पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी।
और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे चुना गया है। और इस टूर्नामेंट का उद्घाटन न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज की टीम 4 मार्च को करेगी। अब आपको बताते है, इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की तारीखें।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत का कार्यक्रम6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ16 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ19 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो दोस्तो कुछ इस प्रकार से महिला वर्ल्ड कप 2022 का पूरा टूर्नामेंट का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।