इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, T20 वर्ल्डकप का बदला लेने को तैयार टीम इंडिया !

दोस्तों भारत और पाकिस्तान के बीच हमे आखरी बार मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिला था, जिसमे पाकिस्तान में भारत को इतिहास पहली बार हराया था। भारत के लिए पाकिस्तान से ये हार काफी निराशजनक साबित हुई। लेकिन अब एक बार फिर से तैयार हो जाइए। क्योंकि इस क्रिसमस एक बड़ा धमाका होने वाला है।

दोस्तो आने वाले 25 दिसंबर 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल दोस्तो 23 दिसंबर से यूएई के अंडर 19 एशिया कप शुरू होने जा रहा है। जिसमे एक और बार हमे भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

इसका मतलब ये है, की सीनियर टीम बदला अब हमारे जूनियर खिलाड़ी लेगे। दोस्तो आपको पता ही होगा। टी20 वर्ल्ड कप लीग में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। लेकिन अब एशिया कप के चलते भारत अपने हार बदला पाकिस्तान से लेना चाहेगी। दोस्तों मैच चाहे जूनियर खिलाड़ी का हो या सीनियर खिलाड़ी का हो लेकिन भारत के लिए इन दोनो टीमों का मैच कभी मामूली मैच नहीं माना जाता।

बताते चले, की भारत जूनियर एशिया कप में सबसे सफल टीमों में से एक है। अगर इतिहास को हम देखे, तो भारत अभी तक 7 बार ये टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल हो चुका है। ये टूर्नामेंट साल 1989 से शुरू किया गया था।

और भारतीय टीम ने उसी साल से जीत की शुरुवात कर दी थी। और उसके बाद साल 2012, 2013, 2016, 2018, 2019 में भी ये टूर्नामेंट अपने नाम किया। और इन्ही मैचों के दौरान अब भारत एक बार फिर से इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगा।

बताते चले, की इरफान पठान, रोबिन उथप्पा, सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी भारत को जूनियर एशिया कप दिलाने में सफल साबित हुए। और अब ये इंतजार खत्म होने की देरी है। क्योंकि 25 दिसंबर को हमे क्रिकेट जगत की दो सबसे शक्तिशाली क्रिकेट टीम भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ते हुए नजर आएगी।

और जिस तरह से फैंस अपने सीनियर खिलाड़ियों को सपोर्ट करते है, उसी तरह अपने जूनियर खिलाड़ियों को इस बार सपोर्ट करने की जरूरत है। अब आपको एशिया कप में भारत की जूनियर टीम से रूबरू करवाते है।

भारत की अंडर-19 टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिने बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स।