दोस्तों जैसा की इस समय क्रिकेट की हर टीम किसी न किसी टीम के दौरे पर का रही है। और इस दौरान टीमों के अंदर हमे अनेक रूपों से बदलाव देखने को मिल रहे है। और हाल ही में सबसे ज्यादा बदलाव हमारी भारतीय टीम में देखने को मिल रहे है। जिसमे रातों रात बदलाव हो रहे है। जिसके चलते फैंस को काफी झटके लग रहे है। और इस बीच एक खबर आई है।
अमेरिका की एकदिवसीय टीम के बारे में जिसका नेतृत्व अब सौरभ नेत्रावलकर की जगह नए कप्तान करेगे। वहीं इसके नए कप्तान की जगह अब मोनांक पटेल ने ले ली है। और बात की जानकारी एक रिलीज के दौरान दी गई। हालाकि इस बीच ये साफ नही हो पाया की सौरभ ने इस पद को खुद से छोड़ा है, या उन्हे जबरदस्ती इस पद से हटाया गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कुछ सूत्रों ने कहा है कि चयनकर्ता विश्व कप लीग 2 में लंबे समय तक निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ समय से नेत्रावल्कर पर इस प्रारूप के लिए नजर रखे हुए थे। इसलिए यह अटकलों का विषय है कि क्या नेत्रावल्कर ने खुद चयनकर्ताओं को छोटे प्रारूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त होने के लिए कहा था।
मोनान्क को कप्तान बनाने के बाद नेत्रवलकर ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया, की जैसा की मैं मुख्य रूप से टीम के एक वरिष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाता हूं। मैं मोनाँक और आरोन को अपनी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। और मुख पूरा विश्वास है, की हम सब मिलकर इस टीम को एक परिवार की तरह ही आगे बढ़ते रहेंगे।
भारत में होने वाले एकदिवसीय 2023 वर्ल्ड कप में खेलना हमारा सपना है। और हम इस सपने को हासिल करने का पूरा जोश लगाएंगे। अमेरिका की वनडे और टी20 टीमों का एलान आने वाले समय में होने वाली सीरिज के दौरान कर दिया जाएगा। और इस दौरान आयरलैंड की टीम यूएसए में जाने वाली पहली संपूर्ण टीम होगी।
यूएसए की टी20 सीरीज अंतरराष्ट्रीय टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, जसकरण मल्होत्रा, करीमा गोर, मार्टी कैन, निसर्ग पटेल, रस्टी थेरॉन, सौरभ नेत्रावल्कर, स्टीवन टेलर, वत्सल वाघेला, जेवियर मार्शल, रिजर्व: काइल फिलिप।
यूएसए की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज टीममोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उपकप्तान), अली खान, गजानंद सिंह, जसकरण मल्होत्रा, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, नोस्टश केंजीगे, राहुल जरीवाला, सौरभ नेत्रावल्कर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वाघेला, जेवियर मार्शल, रिजर्व: काइल फिलिप।