दोस्तों आईपीएल का आने वाला सीजन 2022 का जिसका इंतजार दर्शको को बहुत बेसब्री से है। सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है। इसमें बहुत से टीमें ऐसी है, जो अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करके खुश नही है। और ये माना जा रहा है, की वो टीमें अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के जरिए एक बार फिर टीम में शामिल करना चाहती है। लेकिन अब अगर देखा जाए, तो टीमें खिलाड़ियों को वापस तो लाना चाहती है।
लेकिन उन खिलाड़ियों का टीम में वापस आना काफी मुश्किल हो गया है। अब आप सोच रहे होगे, की आखिर ऐसे कौन से खिलाड़ी है, और उन्हे टीम में वापिस लाना इतना मुश्किल क्यों है, तो आइए आपको बताते है, पूरी खबर के बारे में। और ऐसा क्यों होगा, उसकी जानकारी भी हम आपको देगे।
दोस्तो ईशान किशन जो को मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज है। साथ ही लाजवाब विकेटकीपर भी है। हालाकि मुंबई इंडियन ने इस बार ईशान को रिटेन नही किया है। ऐसा नहीं है, की मुंबई इंडियंस उन्हे रिटेन नही करना चाहती थी। लेकिन रिटेन किए गए लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम थे। ये भी कहा जा रहा है, को रिटेन ले आखरी समय तक ईशान और सूर्य कुमार को टीम में शामिल करने के लिए काफी हलचल मची हुई थी।
टीम दोनो को अपने खेमे में शामिल करना चाहती थी, लेकिन बीसीसीआई नियम के मुताबिक सिर्फ 4 खिलाड़ी ही टीम रिटेन करने की हकदार थी। जिसके चलते टीम को उस समय ईशान का साथ छोड़ना पड़ा। लेकिन अब दुबारा टीम उन्हे अपने साथ शामिल करने की कोशिश में लगी है।
दोस्तो इस लिस्ट में दूसरा नाम शिखर धवन का भी है। शिखर दिल्ली कैपिटल के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज थे। और धवन के पास क्रिकेट खेल का शानदार अनुभव भी है। दिल्ली ने अपने 4 खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नर्किय का नाम शामिल है। रिटेंशन लिस्ट पेश करने के बाद दिल्ली कैपिटल ने कहा था, की कई खिलाड़ियों को मजबूरी के चलते रिलीज करना पड़ रहा है।
लेकिन अब खबरे ऐसी है, की धवन को दिल्ली टीम वापिस अपने साथ शामिल कर सकती है। अब हमारे अगले दो खिलाड़ी ऐसे है, जो इस समय काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे है। जिसमे एक नाम राहुल त्रिपाठी, और दूसरा शुभमन गिल है। राहुल त्रिपाठी केकेआर के बेहतरीन बल्लबाजो में से एक है। और हाल ही में केरल के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 99 रनो की जबरदस्त पारी खेली थी।
हालाकि वह शतक पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने टीम को ऐसे समय संभाला था, जब शुरुवात में टीम ने 2 विकेट खो दिए थे। और काफी कमजोर स्थिति में पहुंच गई थी। राहुल ने आईपीएल में भी केकेआर के लिए काफी जबरदस्त पारियां खेली है।
और वहीं अगर शुभमन गिल की बात करे, तो इन्होंने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। अगर केकेआर के रिटेन खिलाड़ियों की बात करे, तो इस लिस्ट में आंद्रे रसल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवती और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है।
लेकिन अब खबरे आ रहीं है, की टीम शुभमन्न गिल, और राहुल त्रिपाठी को दुबारा अपने साथ शामिल करने का मन बना रही है। अब आपको बताते है, के आखिर टीम में दुबारा इन खिलाड़ियों को आना मुश्किल क्यों है? दोस्तो खिलाड़ियों का टीम में वापस आने में सबसे बड़ी परेशानी ये है, की ऑक्शन के पहले ही आईपीएल की दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को 3.3 खिलाड़ी खरीदने की अनुमति है।
और इन खिलाड़ियों के ऊपर इन दोनो टीमों की नजरे भी टिकी हुई है। और ऐसे में ऐसा माना जा रहा है, की बहुत से खिलाड़ी लखनऊ और अहमदाबाद के साथ शामिल हो सकते है।
दूसरी परेशानी ये है, की अगर ये दोनो टीमें इन खिलाड़ियों को रिटेन नही कर पाई, तो ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जायेगे। और मेगा ऑक्शन के जरिए कोई भी टीम बड़ी बोली लगाकर इन खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर लेगी।
ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का बजट है। लेकिन अब जब मुंबई इंडियंस, केकेआर और दिल्ली कैपिटल ने अपने 4 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसके चलते अब इन टीमों के पास सिर्फ 48 करोड़ रुपए ही शेष है।
वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ दो या तीन खिलाड़ी ही रिटेन किए है। जिसकी वजह से इन टीमों के पास मेगा ऑक्शन के लिए ज्यादा पैसे बचे हुए है।
और अब ऐसे में ये माना जा रहा है, की इन टीमों के पास ज्यादा चांस है, की इन कुछ खिलाड़ियों को ये टीमें अपने साथ शामिल करने में सफल हो सकती है। लेकिन ये खिलाड़ी आखिर किस टीम में जायेगे। ये हमे मेगा ऑक्शन के बाद ही जानने को मिल पाएगा।