ये 4 खिलाड़ी जो IPL 2021 की नीलामी में अनसोल्ड रहे, लेकिन PSL 2022 ड्राफ्ट में सबसे महंगे बिके !

दोस्तों जिस तरह से हमारे भारत में आईपीएल खेला जाता है, उसी तरह से पाकिस्तान में पीएसएल मतलब पाकिस्तान सुपर लीग खेला जाता है। हालाकि इसके कुछ नियम आईपीएल से अलग होते है। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का ड्राफ्ट कल रात को हो चुका है। जिसके छह पीएसएल टीमें लाहौर कलंदर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तान्स, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी ने ड्राफ्ट में भाग लिया है।

हालाकि आईपीएल के विपरीत पीएसएल में खिलाड़ियों की नीलामी नही होती है। और ड्राफ्ट सिस्टम अभी भी लागू है। टीमें अपनी पसंद पूर्व निर्धारित क्रम में बनाती है, और खिलाड़ियों को अलग अलग टीमों में शामिल करती है। पीएसएल 2022 में प्लेटिनम श्रेणी के खिलाड़ियों का वेतन सबसे अधिक है।

रिपोर्टों के अनुसार, प्लैटिनम श्रेणी के खिलाड़ियों को $ 130,000 और $ 170,000 के बीच वेतन मिलता है। इस सूची में, हम चार ऐसे क्रिकेटरों को देखेंगे जो आईपीएल 2021 की नीलामी में एक भी बोली प्राप्त करने में विफल रहे। लेकिन PSL 2022 ड्राफ्ट में फ्रेंचाइजी द्वारा प्लेटिनम श्रेणी में चुने गए।

कॉलिन मुनरो

1. कॉलिन मुनरो, इस्लामाबाद यूनाइटेडन्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन मुनरो टी20 के स्पेशलिस्ट है। लेकिन अब वे ब्लैककेप्स टीम के नियमित खिलाड़ी नही है। लेकिन वह पूरी दुनिया में अलग अलग टी20 के स्टार खिलाड़ी है। मुनरो ने पीएसएल 2022 ड्राफ्ट के लिए खुद को पंजीकृत किया और इस्लामाबाद यूनाइटेड से प्लैटिनम श्रेणी का अनुबंध अर्जित किया 34 वर्षीय ने अपने करियर में 313 टी20 खेले हैं, जिसमें 141.90 की स्ट्राइक रेट से 7,792 रन बनाए हैं।

मुनरो का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। हालाकि इस बीच कभी भी आईपीएल टीमों ने उनकी इन सेवाओं में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। और ये ऑलराउंडर पिछली आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ी थे।

जेसन रॉय

2. जेसन रॉय, क्वेटा ग्लैडिएटर्सइंग्लैंड के सफेद गेंद वाले फॉर्मेट के जबरदस्त खिलाड़ी जेसन रॉय पीएसएल 2022 ड्राफ्ट में क्वेटा ग्लेडिएटर्स द्वारा सबसे महंगे खिलाड़ी थे। और इस दाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाड़ी को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से प्लेटिनम श्रेणी का अनुबंध भी प्राप्त हुआ है। बता दे, की जेसन रॉय में अपने कैरियर में 262 टी20 मैच खेले है।

जिसमे उन्होंने 142.77 की स्ट्राइक रेट से 6842 रनो को हासिल किया। जेसन अब 31 साल के है। और आईपीएल नीलामी में साल 2021 में अनसोल्ड साबित हुए थे। लेकिन आगे चलकर मिचेल मार्श की जगह सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल हो गए थे।

हजरतुल्लाह ज़ज़ई

3. हजरतुल्लाह ज़ज़ई, पेशावर ज़ल्मीइनके बारे में बात करे, तो अफगानिस्तान के दमदार बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी द्वारा साइन किए गए प्लेटिनम श्रेणी के खिलाड़ी है। हालाकि जजाई ने पहले कभी आईपीएल नही खेला। लेकिन उन्होंने पिछले साल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन बोली में वे पीछे ही रह गए।

इनके कैरियर की बात करे, तो 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पुरे कैरियर में 70 टी20 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 145.82 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1988 रन प्राप्त किए। इन्होंने अब तक अपने टी20 के कैरियर में 2 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े है।

टिम डेविड

4. टिम डेविड, मुल्तान सुल्तानपाकिस्तान सुपर लीग के गत चैंपियन, मुल्तान सुल्तांस ने टिम डेविड को पीएसएल 2022 के लिए प्लैटिनम श्रेणी में चुना है। बता दे, के टिम डेविड हांगकांग के खिलाड़ी हैं। हालाकि आईपीएल 2021 में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन फिर बाद में एक प्रतिस्थपन के चलते उन्हें आरसीबी में शामिल कर दिया गया था।

डेविड के कैरियर की बात करे, तो इन्होंने कुल 65 टी20 मैचों को अंजाम दिया है। जिसमे इन्होंने 153.11 के स्ट्राइक रेट से 1473 रन बनाए है। और अब डेविड 25 साल के हो चुके है। और इस बार पीएसएल में मुल्तान सुलतान की तरफ से लोगो को खुश करते नजर आ सकते हैं।