दोस्तों इस समय भारतीय टीम को बहुत सी अफवाहों के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। भारतीए टीम के लेकर आय दिन लोग किसी न किसी बात पर झूठी खबरे फैला रहे है। लेकिन अब भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज से भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले रविंद्र जडेजा ने ऐसी बहुत सी झूठी बातो को सच्चाई सामने लाई है।
जिसमे ये खबरे सुनने में आई थी, को जडेजा टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले रहे है। और इसी वजह से रविंद्र जडेजा में बुधवार को दो पोस्ट ट्विटर पर शेयर किए। जिसके जरिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास में बारे में सारा खुलासा कर दिया की उनका ऐसा कोई विचार नहीं है। और वो आगे भी टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ते जायेगे। बता दे, की इन दिनो रविंद्र जडेजा चोट से ग्रसित है। जिसके चलते उन्हे दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भी बाहर होना पड़ा।
और इसी वजह से बाद में ये खबरे सामने आई की टीम में सेलेक्टर्स द्वारा उन्हे चयन नही किया गया, जिसके चलते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। लेकिन जडेजा ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए इन खबरों को झूठी साबित किया। बता दे, की बुधवार को रविंद्र जडेजा में दो ट्वीट किए। जहां एक पोस्ट में उन्होंने बताया, की नकली दोस्त झूठी खबरों पर ज्यादा विश्वास करते है।
और जो असली दोस्त होते है, वो आपके ऊपर विश्वास करते है। इसके बाद ही जडेजा ने इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, की अभी बहुत आगे तक जाना है।
बता दे, की दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली मीडिया के सामने आए। और उन्होंने बताया, की इस बार भारतीय टीम को जडेजा की काफी कमी महसूस होगी। लेकिन टीम के पास जडेजा के काफी विकल्प मौजूद है।
विराट ने कहा, की जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वो खेल के तीनो फॉर्मेट में काफी दमदार तरीके से टीम में अपना योगदान देते है। और खासतौर पर विदेशी परिस्थिति में और भी ज्यादा। और इसलिए हमे निश्चित रूप से उनकी कमी महसूस होगी।
Long way to go💪🏻💪🏻 pic.twitter.com/tE9EdFI7oh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
हालाकि वही दूसरी ओर विराट ने ये भी बताया, की उनके पास काफी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। और उनकी टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। बता दे, की रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैचों में 2195 रनो के अलावा 232 विकेट भी अपने नाम किए है। और अगर पिछले तीन सालो को बात करे, तो जडेजा ने कुल 18 टेस्ट मैचों में 36 से ज्यादा की औसत से 800 धुआधार रन बनाए।
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
और इस दौरान उन्होंने 47 विकेट अपने खाते में डाले। इससे साफ पता चलता है, की रविंद्र जडेजा भारतीय टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण अंग है। और उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट खेलने की क्षमता बाकी है। और हम सबको उनके ऊपर विश्वास है, की जडेजा आगे भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेगे।