जय शाह कुर्सी पर बैठे और सौरव गांगुली खड़े क्योंकि वह अमित शाह का बेटा है, बेहद ही शर्मनाक हैं सब !

दोस्तो इस समय भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना और कई बातो का खुलासा करना काफी जोरो सोरों से चर्चित हो रहा है। जहां इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने बताया था, की वनडे कप्तानी को लेकर उन्हे पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

वनडे कप्तानी से हटाए जाने के डेढ़ घंटे के पहले ही उन्हे इस बारे में जानकारी दी गई थी। और वही बीसीसीआई का कहना था, की विराट को इस बारे में पहले से जानकारी दे दी गई थी। और इसी वजह से बीसीसीआई और विराट के बीच चल रहे इस कहासुनी को लेकर अलग अलग लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

बता दे, की ट्विटर पर हाल ही में विनोद कापड़ी में एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में बीसीसीआई सचिव जयदेव शाह कुर्सी में बैठे नजर आ रहे है। और उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, राजीव शुक्ला साथ और भी कई लोग खड़े है।

वहीं कापड़ी में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा की सवाल लगातार पूछा जाना चाहिए। सौरव गांगुली उम्र में भी बड़े है। पद में भी और कद में भी, इसके बावजूद सौरव गांगुली खड़े क्यों है, और जयदेव शाह बैठे क्यों है। और अन्य ट्वीट में सौरव गांगुली ने बताया, की ये शर्मनाक तस्वीर भारतीय क्रिकेट के पतन की शुरवात है। और इसमें जय शाह की भूमिका सिर्फ इतनी ही है, की वे अमित शाह के बेटे है।

भारत के महान कप्तानों में से एक सौरव गांगुली कुर्सी के बगल में हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे है। और जय शाह बैठे है। बता दे, की इन सभी ने मिलकर हाल ही में विराट को वनडे की कप्तानी से हटाया है। वही वरिष्ठ पत्रकार प्रणव सिरोही में विनोद कापड़ी को जवाब देते हुए लिखा, जब पदाधिकारियों में अपने अपने पद को।

संभाला तब सभी लोग एक एक करके एक दूसरे के चैंबर में गए थे। और अपने अपने चैंबर में सभी लोग बैठे थे।मगर फेक न्यूज पेडलर्स को तो अपने एजेंडा वाली फोटो ही भाती है। काश कि जागिंग से स्मरण शक्ति और बुद्धि भी बढ़ा करती। वहीं कांग्रेस के नेता संजय झा ने लिखा, की एक सवाल जो किसी में नहीं पूछा वो में पूछ लेता हूं।

ग्रह मंत्री अमित शाह के बेटे होने के अलावा जय शाह की योग्यता क्या है। जो उन्हे बीसीसीआई के साथ शामिल कर लिया गया। और इसी दौरान फिल्ममेकर अशोक पंडित में संजय झा को जवाब देते हुए ट्वीट किया, की एक सवाल मैं भी पूछना चाहता हूं।

शरद पवार और राजीव शुक्ला की क्या योग्यता थी। इंदिरा गांधी का बेटा होने के आलावा राजीव गांधी की क्या योग्यता थी। सोनिया गांधी की क्या योग्यता थी। जो उन्हे कांग्रेसी अध्यक्ष बनाया गया। और अब राहुल गांधी की तो बात ही मत करो।