दोस्तो जैसा की आप जानते है, की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिग एशेज सीरीज का दूसरा तूफानी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 93 रनो की पारी को अंजाम दिया। हालाकि जेम्स एंडरसन ने उन्हे शतक बनाने से रोक दिया। एंडरसन ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
बता दे, की एंडरसन ने स्मिथ को 4 सालो के बाद आउट किया है। क्योंकि उन्होंने आज से पेज आखरी बार स्मिथ को साल 2017 में पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में आउट किया था।
जिसमे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने धुआधार तरीके से 239 रनो की शानदार बड़ी पारी खेली थी। भले ही अब 4 साल बात एंडरसन ने स्मिथ को आउट किया लेकिन इसका ये मतलब नहीं की उन्होंने पहली बार स्मिथ को पवेलियन भेजा हो।
इसके पहले भी एंडरसन ने स्मिथ को टेस्ट मैच में 6 बार आउट कर चुके है। इसका मतलब ये है, की इस बार एंडरसन ने स्मिथ को 7वि बार अपना शिकार बनाया। वही अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में देखे तो एंडरसन ने स्मिथ को लगभग 8 बार आउट कर चुके है।
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने का खिताब इंग्लैंड के हो तेज गेंदबाज और एंडरसन के पार्टनर स्टुअर्ट के नाम है।
जिन्होने स्मिथ को 8 बार आउट किया। और वही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ब्रॉड, स्मिथ को आउट करने के मामले में सबसे आगे है। और यह उन्होंने 11 बार स्मिथ को आउट किया। जहां 8 बार टेस्ट और 3 बार वनडे में उनका विकेट हासिल किया।
और स्मिथ को आउट करने का कारनामा सिर्फ इंग्लैंड में ही नही बल्कि भारत और पाकिस्तान के नाम भी है। पाकिस्तान के याशिर शाह ने उन्हे 7 बार जबकि भारत के अश्विन ने 6 बार स्मिथ को आउट कर चुके है। वही इंटरनेटिनल क्रिकेट में स्मिथ को इंग्लैंड के आदिल रशीद और भारत के उमेश यादव ने 7.7 बार आउट किया है।
मतलब भारत की तरफ से स्मिथ का सबसे ज्यादा बार उमेश यादव ने विकेट हासिल किया। दोस्तो खिलाड़ियों द्वारा तरह तरह के रिकॉर्ड बनाए जाते है।