दोस्तो क्रिकेट दुनिया में वैसे तो बहुत से जाबाज खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन इस समय अगर किसी सबसे सफल और सबसे बेहतरीन फॉर्म वाले खिलाड़ी की बात करे, तो वो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट है।
हाल ही में उन्होंने ब्रिसबेन में हाफ सेंचुरी लगाई, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट एडिलेड का मोर्चा भी अपने कंधे में लिया, और शानदार तरीके से हाफ सेंचुरी लगाई। और इसी के साथ तीसरे दिन के डिनर ब्रेक तक उन्होंने 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से दमदार 57 रनो की पारी खेली।
और इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा और नया मुकाम हासिल किया। बता दे, की जो रूट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में एक से एक खतरनाक भारतीय बल्लेबाजों को भी पीछे कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने साल 2021 में 1600 रनो का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
और इसी के साथ कैलेंडर ईयर में वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन चुके है। बता दे, की सचिन टेस्ट में साल 2010 में 14 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 78.10 की औसत से 1562 रन बनाए थे। जिसके 7 शतक भी शामिल है। और उनका सबसे ज्यादा का स्कोर 214 रनो का था।
वही दूसरी ओर रूट ने साल 2021 में 14 मैचों की 26 पारियों में 1600 रन को भी पार किया है। जिसमे उनके नाम 6 शतक भी शामिल है। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन जब वह मैदान में आए, तो डेविड मालान के साथ टीम को 41 ओवरों में 140 रनो तक पहुंचाया। और फिलहाल मलान 120 गेंदों में 68 रनो पर मौजूद है।
कलेंडर इयर के हिसाब से अब आपको खिलाड़ियों के रन बताते है। कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टेस्ट रन2006: मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान), 1788 रन1976: विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), 1710 रन2008: ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), 1656 रन2021: जो रूट (इंग्लैंड), 1600*+ रन