एशेज सीरीज: ‘जोस बने बॉस’, बटलर ने पकड़ा नामुमकिन कैच, ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका !

आज अॉस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. एडिलेड में खेला जा रहा ये दूसरा टेस्ट डे नाइट टेस्ट मैच है.

आज दूसरे टेस्ट मैच से पहले अॉस्ट्रेलिया को बड़ा झटका तब लगा जब अॉस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हुए और स्टिव स्मिथ को कप्तान बनाया गया.

आज अॉस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अॉस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए जिसमें पैट कमिंस और जॉस हेजलवुड की जगह झाई रिचर्डसन और माइकल नेसेर को मौका दिया गया. तो वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड ने मार्क वुड और जैक लिच की जगह पर जैम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को मौका दिया.

पहला टेस्ट मैच अॉस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी से जीता हैं तो इस दूसरे टेस्ट मैच में भी अॉस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. आज दूसरे टेस्ट में अॉस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रहीं और अॉस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.

मार्कस हैरिस को स्टूअर्ट ब्रॉड ने आउट किया और उनका जॉस बटलर ने एक अद्भुत कैच लिया. लेग साइड की तरफ से डाइव लगाकर जॉस बटलर ने ये शानदार कैच लिया और एक हाथ से उन्होंने ये कैच लिया. इस कैच की सभी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं जो एक शानदार कैच था.

जॉस बटलर आमतौर पर ऐसी डाइव काफी कम लगाते हैं, लेकिन आज उन्होंने ये एक शानदार डाइव लगाकर कैच लिया. एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी हमेशा जी जान लगा देते हैं और उनके लिए एशेज से बढ़कर और कुछ नहीं होता.



अब इस सीरीज में अॉस्ट्रेलिया फिलहाल आगें चल रहा है और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करके वापसी करने की पूरी कोशिश करेगा और ये डे नाइट टेस्ट काफी अच्छा होने की पूरी उम्मीद है.