विराट की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘याद रखो देश से बढ़कर नहीं हो तुम, मुझे भी बुरा..’

दोस्तो आपको तो पता ही है, की भारत को जल्द की दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपनी टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। लेकिन इस दौरे पर जाने से पहले ही भारतीय टीम में एक के बाद एक मुसीबत आती जा रही है। जब विराट को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को इसकी कप्तानी सौंपी गई है, तब से लगातार बयानबाजी ही देखने को मिल रही है। और इस बीच अब क्रिकेट के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव ने अपनी नाराज़गी बयां की है।

पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बाते सामने रखी, और फिर विराट कोहली द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में अपने कुछ बयान सामने पेश करे। और अब भारतीय टीम को पहली बात वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने इस सब के बीच अपना पक्ष रखा। आपको बताते है, की आखिर कपिल देव ने अपनी कौन सी बात पेश की।

भारतीए टीम के पूर्व खिलाड़ी और जर्सी में एक सितारा लगाने वाले कपिल देव ने विराट कोहली का प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जो बाते हुई, उन पर कुछ अपनी राय पेश करते हुए, उन्होंने कहा, की भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को अपने फैसले से पहले किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने बताया, की भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने भले ही विराट के बराबर का क्रिकेट नही खेला है।

लेकिन उन्हे विराट की कप्तानी पर फैसला लेने का पूरा हक है। उन्हे किसी को भी अपने फैसले के बारे बताने की कोई जरूरत नहीं है। ना ही विराट कोहली को। और न किसी खिलाड़ी को इसकी उम्मीद करनी चहिए। कपिल देव ने बताया की विराट एक दमदार बल्लेबाज खिलाड़ी है। और वो खुद भी उनके काफी बड़े प्रशंसक है। लेकिन बोर्ड के खिलाफ जाना सही नही है। क्योंकि देश सबसे पहले जरूरी है।

कपिल देव ने बताया, की मैं खुद ही विराट का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन इसके चलते किसी खिलाड़ी का इतना हक नही बनता की वो बीसीसीआई या बोर्ड के खिलाफ जाने की सोचे। जब मुझे कप्तानी से हटाया था, उस समय मुझे भी काफी तकलीफ हुई थी। लेकिन हमे इतना पता होना चाहिए, की हम अपने देश के लिए खेलते है।

और उससे ज्यादा बढ़कर हमारे लिए और कुछ नही। कपिल ने आगे बातचीत के दौरान बताया, की आने वाले सीरीज में विराट कोहली बतौर कप्तान इसे खेलेंगे। लेकिन इन सभी विवादो के चलते सीरीज पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, की मैं उम्मीद करता हूं की विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर इन सबका असर न हो।

वह एक शानदार और बेहतरीन खिलाड़ी है। और मुझे ये भी उम्मीद है, की भारतीय सेलेक्टर्स भी यही सोचते होगे। और दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज पर इन सब का कोई असर नहीं होने देगे। दोस्तो अब हमे देखना ये है, की कपिल देव की इन बातो में लोगो के क्या हावभाव देखने को मिलते है।