इन 3 खिलाड़ियों के लिए ‘करो या मरो’ वाला हैं साउथ अफ्रीका दाैरा, एक गलती कर सकती हैं पूरा करियर तबाह !

दोस्तो भारत टीम ने न्यूजीलैंड से सीरिज अपने नाम करने में सफल साबित हुई। और वहीं अब भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी सीरीज को अंजाम देना हैं। इसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। जिसके लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है।

वहीं टीम को जिम्मेदारी कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर है। इसके बाद भारत 3 वनडे मैच खेलेगा। लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा आर या पार जैसा साबित होने वाला है। क्योंकि कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए, तो उन्हे टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

आइए आपको बताते है, आखिर कौन है, वो खिलाड़ी। दोस्तो इस लिस्ट में हमने 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो इस लिस्ट में होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि तीनो ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारत के लिए काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। तो आइए जानते है, इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।

अर्जिक्य रहाणे

दोस्तो इस लिस्ट में हमारा पहला नाम अर्जिक्य रहाणे का है। जिनका कैरियर भारतीय टीम में दिन ब दिन डूबता का रहा है। रहाणे पहले टीम के उपकप्तान थे। लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट के चलते उनसे ये उपकप्तानी छीन ली गई। रहाणे पिछले कुछ महीनों से काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक मैच ही खेला हैं। एक बल्लेबाज खिलाड़ी होने के नाते पिछले 2 सालों से उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखरी शतक लगाया था। लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नही दिया। तो माना जा रहा है, की ये उनका आखरी दौरा हो सकता है। रहाणे में पिछले 12 टेस्ट मैचों में मात्र 411 रन ही बनाए है।

चेतेश्वर पुजारा

दोस्तो इस लिस्ट में हमारे दूसरे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा है। दोस्तो पुजारा से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होती है, वह फिलहाल कुछ समय से वैसा प्रदर्शन नही दे पा रहे हैं। उन्होंने साल 2019 के बाद टेस्ट मैच में एक भी शतक नही लगाया है।

और इसके चलते अब टीम में पुजारा के जगह काफी मुश्किल में हैं। क्योंकि टीम में घरेलू क्रिकेट को लेकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की जरूरत हैं। और अगर पुजारा ने इस दौरे में खुद को साबित नही किया, तो वह टीम से अपनी जगह गवा सकते है। बता दे, की इस साल पुजारा में 13 टेस्ट मैचों में मात्र 686 रनो की पारियां ही खेली हैं।

इशांत शर्मा

दोस्तो इस लास्ट में हमारा आखरी और तीसरा नाम नाम इशांत शर्मा का हैं। जो वैसे तो काफी शानदार खिलाड़ी में से एक है। लेकिन पिछले कुछ समय से काफी खराब प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। बता दे, की भारत के सबसे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टीम के सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक है।

उन्हे हाल ही में हुए न्यूज़ीलैड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया था। लेकिन वह एक भी विकेट हासिल नही कर पाए। और वहीं दूसरी ओर उनकी गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने भी खून रन बटोरे थे। इसलिए अगर दक्षिण अफ्रीका के दौरे में उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को नही मिला, तो ये उनका आखरी मौका हो सकता है। इसके बाद हमे टीम में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी देखने को मिल सकता है।