दोस्तो आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों को अपने 4 4 खिलाड़ी रिटेन करने थे। जिनकी लिस्ट उन्होंने बीसीसीआई को सौप दी है। और बाकी रिलीज किए खिलाड़ी सभी मेगा ऑक्शन में पहुंच गए है। और इसी के साथ दो नई टीमों ने भी आईपीएल के 15वे संस्करण में अपना कदम रखा है।
जिनमे लखनऊ और अहमदाबाद की टीम शामिल है।हालाकि लखनऊ की तरफ से खेलने के लिए 3 खिलाड़ी फाइनल हो चुके है। और इनके कोच का फैसला भी हो चुका है। तो आज हम जानेंगे, की लखनऊ के कोई कौन से खिलाड़ी और कोच है, जो हमे आईपीएल के दौरान लखनऊ के साथ खेलते दिखेंगे।
दोस्तो आपको बता दे, की लखनऊ टीम के लिए 3 कोचों के नाम सुनने में आ रहे है। लेकिन जो कोचिंग के पक्के दावेदार है, उनका नाम एंडी फ्लावर है। बता दे, की इस सीजन के पहले एंडी में पंजाब किंग्स की टीम में अपनी कोचिंग जिम्मेदारी निभा चुके है। और इसके बाद इन्होंने पंजाब किंग्स टीम से इस्तीफा दे दिया।
बता दे, की एंडी फ्लावर जिमवाबे के कोच भी रह चुके है। जिमवाबे और इंग्लैंड को कोचिंग। भी कर चुके है। इसी के साथ पाकिस्तान प्रीमियर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग सेंट लुसिया जूक्स के कोच रह चुके हैं।
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और हैदराबाद टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन का नाम लखनऊ टीम के बॉलिंग कोच के लिए लिया जा रहा है।
बता दे, की लखनऊ टीम की तरफ से केएल राहुल को 20 करोड़ की रकम का ऑफर दिया गया है। हालाकि इसकी पुष्टि तो अभी नही हुई, ये खबरे रिपोर्ट्स के द्वारा मिली है। और केएल राहुल के साथ साथ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और आरसीबी में खेलने वाले चहल को भी टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है।
और रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है, की ये तीनो दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ की तरफ से खेलते नजर आ सकते है। आईपीएल के नियमानुसार दोनो नई टीमें मेगा ऑक्शन के पहले 3 खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकती है।
जिसमे से दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होना चाहिए। और अब केएल राहुल, राशिद खान और चहल का नाम बीसीसीआई के सामने लखनऊ में पेश कर दिए है। और जैसे ही बीसीसीआई द्वारा इन नामों को चुना जायेगा।
वैसे ही लखनऊ अपने इन खिलाड़ियों की घोषणा सबके सामने कर देगी। और वही केएल राहुल को टीम का कप्तान बनने की खबरे भी तेजी से सामने आ रही है।