पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने लिया बड़ा फैसला, अपना देश छोड़ अब इंग्लैंड में जाकर खेलेंगे

ससेक्स ने 2022 के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर अनुबंध लगा दिया है। और वही पूर्व कप्तान ब्रेन ब्राउन को रिलीज कर दिया है। और अप्रैल की शुरुवात से मोहम्मद रिजवान शिरकत करेगे, और काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में शामिल होगे।

बता दे, की रिजवान को ये मौका यह इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने की वजह मिला है। और इस अनुबंध के चलते रिजवान ने बताया, की 2022 सीजन के लिए ऐतिहासिक ससैक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल होकर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैने हमेशा से ही ससेक्स क्लब में बारे में अच्छी बाते सुनी है।

और यह फैमिली क्लब हमेशा से मेरे दिल के बेहद पास था। ब्राउन के जाने को लेकर कोच इयान सैलिसबरी ने कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी को खोना निराशाजनक है। गौरतलब है कि ब्राउन ने पिछले सीज़न में 12 मैचों में 976 रन बनाए थे और जो अपने करियर की शुरुआत से ससेक्स के साथ रहे हैं।

उनको 2017 में क्लब का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन हालिया सीज़न के बीच में उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा गया था। उनके अनुबंध में अभी भी दो साल बाकी थे। ब्राउन ने अपने बयान में बताया, की जैसे की मेरे कैरियर का ये अध्याय खत्म हो रहा है।

इसलिए मैं ससेक्स को अपने उन अवसरों के लिए तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हु। जो मुझे अपने 22 के कैरियर में इनसे जुड़े रहने पर मिले है। जहां मोहम्मद रिजवान की बात है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद प्रशंसनीय रहा।

वह ओपन करने के बाद आकर लगातार बेहेतरीन फॉर्म में खेल कर कमाल करते है। वही टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचने बहुत अच्छी भूमिका निभाई थी।

वहीं बांग्लादेश दौरे पर भी रिजवान का फॉर्म देखने लायक था। और उनका ऐसा ही फॉर्म वेस्ट इंडीज के घरेलू टी20 सीरीज में भी खतरनाक पोजिशन में नजर आए। दोस्तो अब हमे देखने ये है, को रिजवान काउंटी क्लब में शामिल होकर अपना क्या कमाल दिखाते है।