मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने पर, रविचंद्रन अश्विन ने बोली इतनी बड़ी बात

दोस्तो वैसे तो हमे भारत में क्रिकेट खेल में बहुत ऐसे खिलाड़ी ऐसे मिले है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारत और क्रिकेट दोनो का नाम ऊंचा किया। और उनमें से एक खिलाड़ी भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन भी है।

जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से लोगो का काफी प्यार हासिल किया है। और न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी इनकी गेंदबाजी को उच्च स्तर का माना जाता है। बता दे, की भारत की तरफ से अश्विन 81 टेस्ट मैचों में 426 विकेट अपने नाम कर चुके है।

बता दे, भारतीय टीम में अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद आर अश्विन ही है, जिन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी का मोर्चा संभाला हुआ है। बता दे, की हाल ही में 16 दिसंबर को अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 40 शेड्स ऑफ एस नाम से एक वीडियो शेयर किया। जिसमे उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस द्वारा पूछे गए, 40 सवालों का जवाब दिया।

वही एक फैन में अपने सवाल में ये बताया, की मुथैया मुरलीधरन ने एक बार अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने वालो के नामो में शामिल किया। और यूजर में मुरली को इन बातो पर अश्विन से जवाब मांगा। जिस पर अश्विन में जवाब दिया, की सबसे पहले मैं इस तरह के बयान के लिए मुरली अन्ना को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने पहले बहुत बार मुझसे भी इस बात का जिक्र किया है। एक बार जब मुझे चोट लगी थी, तब उन्होंने मुझे फोन किया। और कहा सुनो मुझे भी इसी तरह की चोट लगी थी। इसलिए अपना ख्याल रखना। हमारे बीच में काफी अच्छा रिश्ता था, और वास्तव वे एक बहुत अच्छे इंसान है।

बताते चले, की अश्विन में कानपुर टेस्ट मैच के दौरान हरभजन सिंह के 417 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा है। और इसी के साथ अब अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन बन गए है। और अभी आर अश्विन को भारत की तरफ से बहुत से टेस्ट मैचों में शिरकत करना है। और इसी के चलते हो सकता है, की वह मुरली के 800 टेस्ट विकेटो का रिकॉर्ड भी तोड़ने में कामयाब हो जाए।