इस एक मोबाइल मैसेज ने मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को, एडिलेड टेस्ट से बाहर होने से बचा लिया

दोस्तो आप तो जानते ही होगे, इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी दिखाई।

हालाकि इस बीच उन्होंने एक बड़ी बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया, की वह और नाथन लॉयन भी पेट कमिंस की तरह ही कोरोना के संपर्क में आने से इस टेस्ट से बाहर हो सकते थे। स्टार्क ने बताया, की हम संक्रमित के संपर्क में आने से महज कुछ ही दूरी पर थे।

जब मैच का तीसरा दिन समाप्त हुआ, उसके बाद स्टार्क ने बताया, की डिनर के लिए जाने के बाद कमिंस वेन्यू में पहले से मौजूद थे। और वह एक कोरॉना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। हालाकि मैं और लायन भी वहां गए थे लेकिन वेन्यू में हम अंदर नहीं थे। क्योंकि कमिंस ने मेरा मैसेज नही देखा था। इसलिए हमने सोचा की बाहर हो बैठा जाए।

और इसी वजह से हम बाहर बैठे और किस्मत अच्छी थी, की हम संपर्क में नही आए। और फिर जब हम होटल आए तो कमिंस के कोरोना संक्रमण को लेकर काफी असमंजस में था। लेकिन लायन सोए नहीं और मैं सो गया था।

और दोस्तो इस तरह उन्होंने बताया, की वो कैसे कोरोना संक्रमण में आने से बचे। और इसलिए उन्हें एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल गया। हालाकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सीईओ निक हॉकल ने ये बताने से इंकार किया। की अगर ये दो खिलाड़ी संक्रमित पाए जाते तो क्या एडिलेड टेस्ट मैच समय पर हो पाता।

हालाकि बाद में कमिंस को घर जाने की अनुमति दे दी थी। और इनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी करने का मौका मिला था। बता दे, की दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टार्क ने 4 और लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

दोनो ने कुल मिलाकर 7 विकेट हासिल किए। लेकिन अगर कमिंस ने इनका मैसेज देख लिया होता तो इन दोनो खिलाड़ियों को भी एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाता।

वही अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करे, तो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी आगे चल रही है। और इसी तरह एडिलेड टेस्ट में भी अच्छी स्थिति में नजर आई थी।