NZ के गेंदबाज़ का विवादित बयान- ‘भारतीय टीम घर में शेर बनती हैं, बाहर निकलते ही हवा फुस्स हो जाती है’

दोस्तो न्यूजीलैंड के पेसर और आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी मिशेल मैकलेनाघन सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद से लगातार ट्रोल होते जा रहे हैं। मिशेल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में भारत की 1.0 से जीत के बाद उन्हे घर का शेर करार दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, की भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को अपनी परिस्थितियों में हराकर काफी खुश है।

भारतीए टीम को जीत के बधाई। और मिशेल के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही भारत के फैंस में उन्हे लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस पर एक यूजर ने लिखा, की न्यूजीलैंड टीम के फैन होने के नाते मुझे आपका ये पोस्ट बिलकुल पसंद नहीं आया।

जैसा की आपके कप्तान केन विलियमसन हमेशा कहते है, की हार को स्वीकारना सीखो। वहीं इस बात के ऊपर टिप्पणी करते हुए, एक दूसरे यूजर ने लिखा, की हर कोई अपने देश में शेर होता है, लेकिन हमे ये कभी नही भूलना चाहिए। की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को उसी के घर में घुसकर हराया था।

हमे इसका आदर करना चाहिए। बता दे, की टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर आई थी। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 और टेस्ट सीरीज में मात दी थी। भारतीए टीम ने पहले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3.0 से हराया।

और फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1.0 से अपना कब्जा जमाया। जहां कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ साबित हुआ। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सफलतापूर्वक भारतीय टीम ने अपने पक्ष में लिया।