दोस्तो न्यूजीलैंड के पेसर और आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी मिशेल मैकलेनाघन सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद से लगातार ट्रोल होते जा रहे हैं। मिशेल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में भारत की 1.0 से जीत के बाद उन्हे घर का शेर करार दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, की भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को अपनी परिस्थितियों में हराकर काफी खुश है।
भारतीए टीम को जीत के बधाई। और मिशेल के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही भारत के फैंस में उन्हे लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस पर एक यूजर ने लिखा, की न्यूजीलैंड टीम के फैन होने के नाते मुझे आपका ये पोस्ट बिलकुल पसंद नहीं आया।
जैसा की आपके कप्तान केन विलियमसन हमेशा कहते है, की हार को स्वीकारना सीखो। वहीं इस बात के ऊपर टिप्पणी करते हुए, एक दूसरे यूजर ने लिखा, की हर कोई अपने देश में शेर होता है, लेकिन हमे ये कभी नही भूलना चाहिए। की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को उसी के घर में घुसकर हराया था।
हमे इसका आदर करना चाहिए। बता दे, की टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर आई थी। जहां भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 और टेस्ट सीरीज में मात दी थी। भारतीए टीम ने पहले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3.0 से हराया।
Every one is lion in there own country
— Nasir Sahak7 (@NasirSahak) December 7, 2021
And I think you forget the series Vs Australia in Australia and Vs England in England
You should learn respect saaly
As a @BLACKCAPS fan, I have to say I’m very disappointed in you tweeting something provocative like this
— sivy 🇳🇿 (@Sivy62) December 7, 2021
That’s not what were are. As skipper Kane Williamson always says: learn to accept defeat with grace and give credit to the opposition where it’s due when we’ve been outplayed
और फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1.0 से अपना कब्जा जमाया। जहां कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ साबित हुआ। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सफलतापूर्वक भारतीय टीम ने अपने पक्ष में लिया।