दोस्तों जैसा की आपको पता है, की इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच धमाकेदार एशेज सीरीज का मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन हमे मैदान में कुछ बेहतरीन नजारा देखने मिला।
जहां इंग्लैंड के जबरदस्त गेंदबाज ओली रॉबिनसन चश्मा लगाकर मैदान में स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए, और ये नजारा अपना आप में एक शानदार दृश्य था। जिस तरह से ओली रॉबिनसन ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। इससे साफतौर पर जाहिर हो रहा था, की इंग्लैंड की पूरी टीम बैकफुट पर है।
और वह पूरा खेल डिफेंसिव माइंडसेट के साथ खेल रही है। इस मैच के 35वे ओवर में ओली को ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा। उन्होंने तेज गेंदबाजों छोड़ते हुए, लगातार 3 ओवर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की, जो फिलहाल काफी चर्चाएं बटोर रही है। और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का इसके पीछे का एक और तर्क ये भी हो सकता है, की शायद वे फाइन से बचने के लिए गेंदबाजों से जल्दी जल्दी ओवर करवा करे हो।
बता दे, की इंग्लैंड की ये टीम 4 मुख्य गेंदबाजों के साथ मैदान में खेली रही है। लेकिन अगर इनके टीम के कप्तान जो रूट के अलावा देखा जाए, तो ऐसा कोई खिलाड़ी नही जो स्पिन गेंदबाजी करना जानता हो। दूसरी तरफ अगर हम मैच की बात करे, तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गवाकर 473 रनो की पारी खड़ी की।
जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 236 रनो पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने 80 रन बनाए। वही टीम के कप्तान जो रूट ने 62 रनो की पारी को अंजाम दिया। और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 105 रन बना लिए है।