दोस्तो जैसा की आप सभी को पता है, की इस समय भारतीय टीम को एक ले बाद एक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। और जब से विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया है, तब से टीम के ऊपर कई लोगो ने तरह तरह के सवाल खड़े कर दिए है। लेकिन दोस्तो भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे में जाने से ठीक पहले इन सारे सवालों के सही जवाब देने विराट कोहली खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूबरू हुए।
और अपने जवाबो के चलते विराट में सभी को झकझोड़ कर रख दिया। विराट ने इन सारे सवालों के जवाब दिए, और झूठी अफवाहे फैलाने वालों का मुंह बंद कर दिया। और इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर तक में ये बात भी साफ हो गई, की विराट और रोहित शर्मा के बीच किसी प्रकार की कोई बुराई नही है। लेकिन बीच की ये जो अफरा तफरी हुई है, ये विराट और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच की है।
दोस्तो विराट के प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले ऐसी बहुत सी खबरे सामने आई थी, की विराट और रोहित के बीच काफी बुराई हो रही है। क्योंकि खबरे आई थी, की रोहित शर्मा चोटिल की वजह से दक्षिण अफ्रीका के दौरे में होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है। और वही विराट भी निजी काम के चलते वनडे सीरीज से अपना नाम वापिस ले रहे है।
जिसके बाद से ऐसी खबरे सुनने आई थी की भारतीय टीम में इस समय काफी गड़बड़ माहौल चल रहा है, और रोहित और विराट के बीच भी काफी परेशानियां हो चुकी है। हालाकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट ने सामने आकर सब कुछ साफ कर दिया और ये भी बताया, की वो पिछले ढाई सालो से कहते आ रहे है, की उनके और रोहित के बीच में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही है।
और उनके इसी बयान के बाद ये बात तो तय है, की उनके और रोहित के बिक सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन वही दूसरी ओर इन्होने एक और बात बताई, जिससे ये पता चला, की उनके और सौरव गांगुली के बीच कुछ कम्युनिकेशन गैप है।
दरअसल दोस्तो कुछ ही दिन पहले सौरव गांगुली में एक इंटरव्यू के दौरान ये बात बताई थी, की व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने विराट कोहली से टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था, लेकिन विराट ने हमारी बात नही मानी।
लेकिन विराट ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने सच बताया, तो इससे पता चला की सौरव गांगुली द्वारा इंटरव्यू में विराट की कप्तानी को लेकर बोला गया था, वो सब कुछ झूठ था। विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, की मुझे टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए किसी के द्वारा कुछ नही कहा गया। और विराट के इसी बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सौरव दादा के नाम का बवाल मचा है। हर कोई उन्हे ट्रोल करने में लगा है।
लेकिन अब हमे ये देखना होगा, की बीसीसीआई अध्यक्ष इस मामले को लेकर आगे और क्या कहानी बनाती है। इसका इस मसले पर क्या रिएक्शन होता है। क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के सभी बयानों में उनके सच्चाई और लोगो के झूठ को सामने लाकर खड़ा कर दिया हैं। जिससे इस समय सभी लोग काफी हैरान है।