विनोद कांबली हुए साइबर ठगी के शिकार, चुटकी बजाते ही खाते से उड़ाए लाखो रुपए !

दोस्तों क्रिकेट के दौरान हमेशा खबरे आती है, की खिलाड़ी किसी न किसी चीज को लेकर मुसीबत में फस गए है। और हमेशा ही हमे ऐसी खबरे सुनने मिलती रहती हैं। और इस बीच सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ियों को किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल किया जाता है।

लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली साइबर क्राइम के बीच फस चुके है। उनके साथ 1.14 लाख रुपए का घोटाला होने का मामला सामने आया है।

और ये घटना इसी महीने की 3 तारीख को हुई है। ठगो ने केवाईसी करने के बहाने कांबली के फोन का एक्सेस अपने पास हासिल कर लिया। जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

हालाकि टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांद्रा पुलिस और साइबर पुलिस और बैंक के साथ मिलकर कांबली के पैसे वापिस उनके पास जमा करवा दिए है। लेकिन पुलिस अभी तक ठगों को ढूंढने की लगातार कोशिश कर रही है। और बैंक से यह पूछताछ हो रही है, की कांबली के अकाउंट से दूसरे कौन से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए है।

दरअसल, ठगों ने कांबली को फोन कर उन्‍हें बताया कि वो निजी बैंक के प्रतिनिधि हैं और उन्‍हें आगाह करने के लिए फोन किया है कि अगर उन्‍होंने केवाईसी अपडेट नहीं किया तो उनका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। केवाईसी अपडेट करने के लिए उन्‍होंने कांबली से उनके फोन में एक ऐप इंस्‍टॉल करने के लिए कहा।

जैसे ही कांबली ने वो ऐप इंस्‍टॉल किया, ठगों के पास उनके फोन का रिमोट एक्‍सेस पहुंच गया जिसके बाद उन्‍होंने ओटीपी लेकर कांबली के खाते से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए। रिपोर्ट के मुताबिक कांबली ने बताया, की ये काफी निराशजनक है। की इस तरह के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है।

हमे तो अपने पैसे वापिस मिल गए, लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग ठगो तक पहुंचने में नाकाम ही रहते है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है, की साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मेरी बहुत सहायता की। पुलिस ने कहा, की फोन करने वाले लोगो की पहचान लगातार की जा रही है।

और इसके लिए कॉल रिकॉर्ड का सहारा भी लिया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक फोन में एप इंस्टाल करने के बाद ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।