दोस्तों जैसा की आपको पता है, की इस समय पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हालाकि इसके पहले के दो मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है।
और साथ ही इस सीरीज को भी अपने नाम करने की दावेदारी बिलकुल पक्की कर ली। बता दे, की वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस इन टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो बिलकुल सही निकला। टीम के बल्लेबाजों में बेहतरीन शुरुवात की। और पारी के आठवें ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ों का एक बिलकुल आसान सा कैच छोड़ दिया।
मोहम्मद हसनेंन और इफ्तीकार अहमद दोनो खिलाड़ी गेंद की तरफ दौड़े, और एक दूसरे के भरोसे रह गए। जिसके चलते उनका ये आसान सा कैच छूट गया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शमराह ब्रुक्स ने मोहम्मद नवाज की गेंद को मिडविकेट की दिशा में उठाकर मारा लॉन्ग ऑन से तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन भाग रहे थे तो डीप मिड विकेट से इफ्तिकार अहमद आ रहे थे।
लेकिन दोनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को नहीं मिला जिसके कारण कैच छूट गया ट्विटर पर इस कैच की तुलना बेहद ही प्रसिद्ध शोएब मलिक और सईद अजमल के कैच छोड़ने के दृश्य की याद दिला दी। ट्विटर पर भी लोगों ने मलिक और अजमल के उस कैच छोड़ने को याद किया है।
जहां इफ्तिकार अहमद और हसनेंन अहमद ने आसानी से पकड़ा जाने वाला कैच छोड़ा। और इसी कैच ने अजमल और मालिक को यादें ताजा कर दी। और आश्चर्य वाली बात ये है, की अजमल और मालिक के भी ये कैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही छोड़ा था। और अब ट्विटर पर इन दोनो कैचो की समानताएं देखी जा रही है।
और इन केचो की मजेदार प्रतिक्रिया दर्शक सोशल मीडिया के द्वारा पेश कर रहे है। बताते चले, की कैच छूटने के बाद ब्रुक्स में 49 रनो को शानदार पारी खेली। और इस दौरान इफ्तिहार अहमद ने ही उनका कैच पकड़ा और उन्हे आउट किया।
वहीं टीम के कप्तान निकोलस पूरन में धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी की। और शानदार अर्धशतक लगाया, और 64 रन बनाए। और इस तरह से वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान के सामने 208 रनो का लक्ष्य रखा है, जिसमे हमे देखना ये है, की पाकिस्तान इस लक्ष्य को किस तरह से पूरा करती है।