‘जल्द ही भारत कहेगा, हमारे पास बाबर और रिज़वान नहीं है’

दोस्तों इस साल के अगर हम क्रिकेट की बात करे, तो सभी टीमों ने लगभग बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस साल टी20 लीग में पाकिस्तान की टीम ने अपना कब्जा जमाया। इस टीम ने टी20 के 29 मैचों में एकतरफा अंदाज में 20 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हुई। इस लीग में ना सिर्फ 20 मैचों में जीत हासिल की, बल्कि एक अलग तरीके से दूसरी टीमों को हराया।

और पाकिस्तान की इस जीत के पीछे टीम के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। दोनो खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की तरफ से कुछ मैचों में काफी सफलता हासिल की, और कुछ मारे रिकॉर्ड भी कायम किए। रिजवान की बात करे, तो इन्होने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अलग गति से रन जोड़े।

रिजवान ने इस साल टी20 फॉर्मेट में अलग अलग रिकॉर्ड हासिल किए। और अब इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इन्ही दोनो खिलाड़ियों के कंधो पर बंदूक रखकर भारतीय टीम को एक बार फिर निशाना बनाया। पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, की लगभग एक साल पहले हम कहते थे, की पाकिस्तान के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसे मजबूत खिलाड़ियों की कमी है।

और सबसे ज्यादा कमी टी20 लीग में महसूस होती है। लेकिन अब मुझे लगने लगा है, की कुछ ही समय बाद भारतीय टीम ये कहेगी की हमारे बाबर और रिजवान जैसे खिलाड़ियों की बेहद कमी है। आगे लतीफ ने बताया, की इसके पहले हमे उनके स्कोरिंग रेट से भी काफी आपत्ति थी।

लेकिन अब उन्होंने अपनी पारी को तेज कैसे करे, ये जान लिया है। दोस्तो वैसे इस बार पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट के एक अलग मुकाम को हासिल किया है। लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ियों की कमी निकालना इंटरनेशनल टीम को शोभा नही देता।