दोस्तों दिल्ली कैपिटल के होनहार खिलाड़ी आर अश्विन को इस बार दिल्ली कैपिटल ने रिटेन नही किया, जिसके चलते अब आर अश्विन मेगा ऑक्शन में जायेगे। लेकिन वे किस टीम के साथ हमे खेलते दिख सकते है, इस बात का खुलासा खुद आर अश्विन ने किया है।
दोस्तो जैसा की आपको ये तो पता ही है, की इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल होने जा रही है। और वही पुरानी टीमों की बात करे, कुछ ही समय पहले आईपीएल की आठों टीमों की तरफ से कुल 27 खिलाड़ी रिटेन किए जा चुके है।
हालाकि टी20 वर्ल्ड कप में आर अश्विन भारतीय टीम के साथ खेलते हुए नजर आए थे। और इस मुकाबले में वे 4 साल बाद मैदान में टी20 मुकाबला खेलते हुए दिखे थे। आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, की सीएसके टीम उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया, की मेरे लिए वह स्कूल की तरह ही है।
जहां मैने प्री केजी, एल केजी, यू केजी प्राइमरी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की है। लेकिन बाद में मैं दुसरे स्कूल में दाखिल हो गया। उन्होंने कहा, को अब जब सब कुछ हो चुका है, तो मैं दुबारा अपने घर आना पसंद करूंगा। बता दे, की जनवरी के आखिर तक मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया, को मेगा ऑक्शन में चीज़े आसान नहीं रहेगी।
आईपीएल की दसों टीमें अपने अलग अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। सबकी अपनी एक सोच है।हमे नही पता की हम किस टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होगे। उन्होंने बताया, की बतौर प्रोफेशनल में किसी भी जाऊं। तो मैं अपना 100% ही दूंगा। अगर टीम आपके ऊपर बड़ी राशि खर्चती है, और आपके ऊपर भरोसा करती है।
तो उन्हे निराश नहीं करना चाहिए। सीएसके टीम के कप्तान इस सीजन भी एमएस धोनी ही बने रहेंगे। बता दे, की आर अश्विन ने साल 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। और वे आईपीएल के शुरुवात में सीएसके टीम के साथ ही जुड़े थे।
और साल 2015 तक उन्होंने सीएसके टीम की तरफ से 94 पारियों में 24 की औसत से लगभग 90 विकेट हासिल किए। लेकिन टीम से 2 सालो तक सस्पेंड रहने के बाद वे 2016.17 में वे पुणे राइजिंग की तरफ से मैदान में नजर आए। और इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद वे 2 सीजन पंजाब की तरफ से खेले।
और फिर 2020 के पहले दिल्ली में उन्हे अपने साथ शामिल किया। लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल ने रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, एनरिक और अक्षर पटेल हो रिटेन कर लिया है।